Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोवा CM की दावेदारी पर राजदीप का जवाब “ऐसी किस्मत कहां”

गोवा CM की दावेदारी पर राजदीप का जवाब “ऐसी किस्मत कहां”

अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर अंदाजा लगाते हुए राजदीप से किए थे सवाल.

इशा पुर्कायस्था & रिशिका बरूआ
भारत
Updated:
 राजदीप सरदेसाई. (फोटो: फेसबुक/राजदीप सरदेसाई )
i
राजदीप सरदेसाई. (फोटो: फेसबुक/राजदीप सरदेसाई )
null

advertisement

अफवाह थी कि वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई गोवा में आम आदमी पार्टी के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने को तैयार हैं. सरदेसाई को गोवा में आम आदमी पार्टी की रैली में देखा गया. अटकलों का बाजार गर्म हुआ कि राजदीप 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गोवा में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

हालांकि, ये अफवाहें सिर्फ अफवाह ही साबित हुई. द क्विंट से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के गोवा सूत्रों ने अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने बताया कि राजदीप ‘Goan of the year’ अवार्ड के लिए वहां थे. राजदीप अपनी पत्नी सागरिका घोष के साथ आम आदमी पार्टी की रैली में उपस्थित तो थे, लेकिन मीडिया के साथ बैठे थे.

सरदेसाई से लगातार पूछे जा रहे सवाल कि -क्या वह राजनीति में शामिल होंगे? पर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि ‘ऐसा हो सकता है!’.

द क्विंट से बात करते हुए उन्होंने पार्टी के साथ अपनी संबद्धता से साफ तौर पर इनकार किया है. अभिनेता और बीजेपी सदस्य अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर अंदाजा लगाते हुए राजदीप से सवाल किए.

राजदीप ने इसपर यह कहते हुए जवाब दिया , “ऐसी किस्मत कहां”(No Such Luck!).

NDTV के तेजस मेहता ने भी अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए ‘सबूत ‘ के तौर पर एक फोटो ट्वीट की. इस फोटो में रैली के दौरान राजदीप मीडिया के साथ आराम से बैठे दिख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2016,06:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT