advertisement
इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सबसे बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया. इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी और उनके ट्रेनर मारे गए हैं.
विदेश सचिव विजय के. गोखले ने मीडिया से कहा कि इस नॉन मिलिटरी प्री-एम्पटिव एक्शन में खास तौर से आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि यह शिविर नागरिक इलाकों से दूर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित थे. उन्होंने कहा कि यह शिविर इस्लामाबाद से 195 किलोमीटर दूर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित मुजफ्फराबाद से 40 किलोमीटर से ज्यादा दूर बालाकोट में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना के हमले की योजना बनाने में 200 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है.
भारत में किसी भी स्थान पर दूसरे आत्मघाती हमले से संबंधित खुफिया जानकारी के बाद इस हमले की योजना शुरू हुई थी. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के महज दो दिनों बाद सरकार को खुफिया जानकारी मिली थी.
समाचार एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट मिराज-2000 ने आतंकी ठिकानों पर कुल छह बम गिराए.
एयर स्ट्राइक में मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी नाम का आतंकी भी ढेर हुआ है. इसके अलावा इब्राहीम अजहर के भी मारे जाने की खबर है. इब्राहीम अजहर, जैश सरगना मसूद अजहर का बड़ा भाई था, ये IC-814 विमान हाईजैकिंग में भी शामिल था.
सूत्रों की मानें तो इस एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना अमर और मौलाना तलहा सैफ मारे गए हैं.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से एक तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि एयर फोर्स के फाइटर जेट्स ने बालाकोट में आतंकियों के जिस ठिकाने को निशाना बनाया, वहां सीढ़ियों पर यूएसए, यूके और इजराइल के झंडे पेंट किए गए थे.
ANI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, कि इंडियन एयर फोर्स ने जैश के जिन ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, उन ठिकानों पर 200 से ज्यादा ऑटोमेटिक राइफल्स, अनगिनत कारतूस, हैंड ग्रेनेड्स, विस्फोटक और डेटोनेटर जमा कर रखे गए थे.
सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने एक तस्वीर जारी की है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के उसी ठिकाने की है, जिसे इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट्स ने तबाह किया है.
भारतीय सेना ने गुजरात में कच्छ के एक गांव में सीमा पार से टोह लेने आए एक पाकिस्तानी ड्रोन को ध्वस्त कर दिया है.
इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स के बालाकोट में मंगलवार तड़के किए गए हमलों को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया की आशंका के मद्देनजर इंडियन एयरफोर्स के सभी सैन्य अड्डे हाई अलर्ट पर हैं.
सूत्रों ने कहा कि सीमा के पास के और अंदर एयर फोर्स किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर किसी भी घुसपैठ से निपटने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है.
सूत्रों ने कहा कि हवाई राडार पाकिस्तान के अंदर की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.
विदेश सचिव विजय के.गोखले ने मीडिया से कहा कि इस नॉन मिलिटरी प्री-एम्पटिव एक्शन में खास तौर से आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया.
इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
जियो न्यूज के मुताबिक, कुरैशी द्वारा बुलाई गई बैठक में पूर्व विदेश सचिव और वरिष्ठ राजनयिक शामिल होंगे और इस दौरान वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी.
पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए.
महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट किया और रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिरे हैं.