Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रात भर खोज के बाद भी वायुसेना का विमान लापता,एक-एक पल पड़ रहा भारी

रात भर खोज के बाद भी वायुसेना का विमान लापता,एक-एक पल पड़ रहा भारी

वायुसेना का AN-32 विमान गायब होने के बाद खलबली, तलाशी अभियान जोरों पर

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
लापता इंडियन एयरफोर्स एयरक्राफ्ट की खोजबीन जारी, 13 लोग थे सवार
i
लापता इंडियन एयरफोर्स एयरक्राफ्ट की खोजबीन जारी, 13 लोग थे सवार
null

advertisement

इंडियन एयरफोर्स के लापता एएन-32 विमान का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इस एयरक्राफ्ट में 8 क्रू मेंबर और 5 पैसेंजर सवार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरफोर्स का ये विमान अरुणाचल प्रदेश के एयरफील्ड के मंचुक एयरफील्ड से सोमवार दोपहर 1 बजे लापता हो गया था. इस विमान ने दोपहर 12 बजे कर 25 मिनट पर असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह गायब हो गया.

इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, इस विमान की क्रैश साइट की संभावित लोकेशन से जुड़ी रिपोर्ट्स आई थीं, लेकिन अब तक कोई मलबा नहीं मिला है.

आर्मी और दूसरी सरकारी एजेंसियों से एयरफोर्स लगातार संपर्क में है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी

विमान को तलाशने के लिए सोमवार को बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. विमान की खोज के लिए एयरफोर्स ने सुखोई-30 और स्पेशल ऑपरेशन विमान सी-130 विमानों को लगाया. यह विमान आखिरी बार एक बजे ग्राउंड सोर्स के कॉन्टेक्ट में आया था. एयरफोर्स के सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह विमान एयरफील्ड नहीं पहुंचा था इसलिए इसे लापता मान कर अलर्ट जारी किया गया.

राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के उप प्रमुख से बात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वायुसेना के उप प्रमुख से बात कर लापता विमान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कुछ घंटों से लापता IAF के AN-32 एयरक्राफ्ट को लेकर मैंने एयर फोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है. मैं विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं’.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीन साल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की उड़ान भरने वाला भारतीय वायुसेना का एक और एन-32 विमान गायब हो गया था. इसमें 29 लोग सवार थे. इस विमान ने वायुसेना के चेन्नई हवाई बेस से उड़ान भरी थी और इसे पोर्टब्लेयर उतरना था. वायुसेना, तटरक्षक बल और नौसेना के संयुक्त फोर्स ने विमान को खोजने का बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था. लेकिन इसका पता नहीं चला.

भारतीय सेना के लिए लड़ाकू विमानों का गिरना लगातार चिंता का विषय बना हुआ है. सबसे ज्यादा गिरने वाले विमानों में मिग विमान शामिल हैं. मिग पुरानी पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं. लिहाजा इनकी जगह नई पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को जल्द से जल्द सेना में शामिल करने की मांग जोर-शोर से हो रही है.

ये भी पढ़ें : अजित डोभाल को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बने रहेंगे NSA

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,04:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT