advertisement
भारतीय वायुसेना के एक और मिग-21 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. 24 दिसंबर की शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पहले बताया गया था कि पायलट की तलाश की जा रही है, लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने बताया है कि इस क्रैश में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो चुकी है.
भारतीय वायुसेना की तरफ से पहले बताया गया कि, शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे मिग-21 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये विमान एक ट्रेनिंग सॉर्टी पर था. ज्यादा जानकारी का इंतजार है. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
बता दें कि हर फाइटर प्लेन में इजेक्ट सिस्टम होता है, जिससे क्रैश होने की स्थिति में पायलट सुरक्षित बाहर निकल सके. इसके बाद पैराशूट की मदद से पायलट नीचे उतरता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि क्रैश साइट के नजदीक ही पायलट की लैंडिंग हो. साथ ही इस लैंडिंग के दौरान पायलट चोटिल भी हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)