Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नजर आएंगे वायुसेना के जेट विमान

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नजर आएंगे वायुसेना के जेट विमान

युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर ही विमानों को उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलट होंगे तैयार.

द क्विंट
भारत
Published:
एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग व टेक ऑफ का अभ्यास करेंगे IAF के विमान.
i
एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग व टेक ऑफ का अभ्यास करेंगे IAF के विमान.
(फोटोः PTI)

advertisement

पलक झपकते ही अपने टारगेट का सफाया कर देने वाली इंडियन एयरफोर्स की शान जगुआर, मिराज, सुखोई... ये लड़ाकू विमान मंगलवार को आगरा-लखनऊ के बीच में आसमान पर गोता लगाते हुए और आगरा एक्सप्रेस-वे को चूमते हुए दिखेंगे.

दरअसल वायुसेना के ये विमान 24 अक्‍टूबर को उन्नाव के पास बांगरमऊ में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ऑपरेशनल एक्सरसाइज करेंगे. इस दौरान ये सभी विमान एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग व टेक ऑफ का अभ्यास करेंगे.

वैसे तो इस तरह का अभ्यास पिछले साल भी हो चुका है, लेकिन इस बार की खासियत यह होगी कि इस बार अभ्यास करने वाले वायुसेना के कुल 20 विमानों में ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन 32 भी शामिल होंगे.

रक्षा मंत्रालय (केंद्रीय कमान ) की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया:

भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे उन्नाव जिले के नजदीक यह अभ्यास करेगी. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 20 विमान जिसमें लड़ाकू जेट और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. इनमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.

क्या है इन विमानों की अहमियत?

सिन्हा ने बताया कि जो ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एक्सप्रेस वे पर अभ्यास में शामिल होंगे वे एएन 32 प्रकार के हैं, जो मानवीय सहायता और आपदा राहत का काम करते हैं.

इसका मतलब यह है कि अगर कभी बाढ़ या कोई और कुदरती कहर आ जाये, तो यह विमान भारी मात्रा में राहत सामग्री लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा किसी आपदा की स्थिति में लोगों के ट्रांसपोर्ट की जरूरत होने पर भी इन विमानों का इस्तेमाल किया जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युद्ध जैसे हालात के लिए तैयार पायलट

युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर ही विमानों को उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करने को देखते हुए यह अभ्यास किया जा रहा है.

इस रूट पर आवाजाही होगी बंद

इस अभ्यास को देखते हुए सोमवार से लेकर मंगलवार दोपहर तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आम गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी.

ऐसे में एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बंद होने के कारण लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके तहत आगरा से आने वाली गाड़ियां कानपुर के अरौल में एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर जाएंगे. इसके बाद यहां से गाड़ियां कानपुर की ओर 6 किलोमीटर चलेंगी. ये अभ्यास मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT