advertisement
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में भारत और चीन (India & China) के सैनिकों में एक बार फिर झड़प हो गई है. घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तरफ से एक-दूसरे को लाठी और डंडों से पीटा गया.
जून 2020 में पूर्वी लद्दाख में गलवान में भी ऐसी ही घटना हुई थी. झड़प में घायल हुए भारतीय सैनिकों का गुवाहाटी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों से चीनी सैनिकों की उस वक्त झड़प हुई जब 300 चीनी सैनिक याग्त्से में आ गए थे.
तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प पर अरुणाचल-पूर्व के बीजेपी सांसद, तपीर गाओ ने कहा कि, "...मैंने सुना है कि भारतीय सैनिकों को चोटें लगी है, लेकिन पीएलए (चीनी सैनिकों) को बहुत अधिक चोटें आईं है...सीमा पर भारतीय सैनिक एक इंच भी नहीं हिलेंगे...घटना निंदनीय है..."
मिलिट्री सूत्रों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में झड़प पिछले शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे पूर्वी तवांग में यांग्त्से नामक एक पॉइंट के पास तवांग में हुई थी. एलएसी के इस हिस्से दोनों पक्ष विवादित क्षेत्रों मानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)