Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत की जवाबी कार्रवाई में 35 आतंकी ढेर, 7 आतंकी लॉन्च पैड तबाह

भारत की जवाबी कार्रवाई में 35 आतंकी ढेर, 7 आतंकी लॉन्च पैड तबाह

पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि पहले भारत की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय सेना ने पीओके में स्थित 4 आतंकी लॉन्च पैड्स तबाह कर दिए
i
भारतीय सेना ने पीओके में स्थित 4 आतंकी लॉन्च पैड्स तबाह कर दिए
(फोटो: IANS)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में रविवार को कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में जवाबी गोलीबारी में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 35 आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तान सेना ने तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय नागरिक और सेना पर अकारण गोलीबारी की. इसके बाद जब जवाबी फायरिंग में भारतीय सेना ने एलओसी पार सात लांच पैड्स को निशाना बनाया, तो 35 आतंकवादी मारे गए.

सोशल मीडिया पर #IndianArmy लगातार ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पहले भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

  • आतंकी लॉन्च पैड्स पर हमले पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में मदद करने के जवाब में किए गए. आतंकवादी शिविरों पर हमला करने के लिए सेना ने आर्टिलरी बंदूकों का इस्तेमाल किया.
  • भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन से पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर भी हमले किए, जिससे दूसरी तरफ भारी नुकसान हुआ है.
  • जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तंगधार सेक्टर के विपरीत में स्थित नीलम घाटी में चार आतंकी लॉन्च पैड्स नष्ट हो गए. आर्टिलरी गन हमले में चार-पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के अलावा भी वहां बहुत नुकसान हुआ है.
  • 19 और 20 अक्टूबर की रात को पाकिस्तान ने तंगधर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया, जो कि गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों को भारतीय सीमा में एंट्री कराने की कोशिश थी.
  • इसके जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्च पैड्स, इन लॉन्च पैड्स को सुरक्षा प्रदान करने वाली पाकिस्तानी सेना की चौकियों और कुछ गन पोजिशन्स को निशाना बनाया.
  • भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को तलब किया है.
  • घायल हुए तीन नागरिकों की पहचान मोहम्मद मकबूल (70), मोहम्मद शफी (50) और यूसुफ हामिद (22) के रूप में हुई है.
  • भारतीय सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा, "मोदी सरकार में जब भी बड़े राज्यों में चुनाव होता है, सर्जिकल स्ट्राइक होती है. अब असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की जाएगी."
(फोटो: IANS)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान का क्या है दावा?

  • पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि 'भारतीय सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन' कर की गई गोलीबारी में एलओसी पर उसके एक सैनिक समेत चार लोगों की मौत हो गई.
  • पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, "भारत ने जूरा, शाहकोट और नौसेहरी में नागरिकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई. दोनों तरफ से गोलीबारी में एक सैनिक और तीन नागरिक शहीद और दो सैनिक, पांच नागरिक घायल हो गए हैं."
  • उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना कथित शिविरों पर निशाना बनाने के उनके झूठे दावे को सही ठहराने की कोशिश है.
  • गफूर ने कहा, "भारतीय सेना को हमेशा करारा जवाब दिया जाता है. पाकिस्तानी सेना एलओसी पर निर्दोष नागरिकों का बचाव करेगी और भारतीय सेना को असहनीय दर्द देगी."
  • डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जानमाल के नुकसान की पुष्टि करते हुए पीओके मंत्री रजा फारूक हैदर ने कहा कि भारतीय सेना बौखला गई है.

बता दें, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में इस साल 2019 में सबसे ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान इस साल अक्टूबर 2019 तक 2,300 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है, जबकि 2018 में पाकिस्तान ने पूरे साल में 1,629 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Oct 2019,05:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT