advertisement
भारतीय सेना (Indian army) के गश्ती दल ने एलओसी (LOC) उरी (Uri) के पास रामपुर सेक्टर में तीन आतंकवादी घुसपैठियों को एनकाउंटर में मार गिराया.
तीनों ने सोमवार को घुसपैठ की थी और उनकी तलाश की जा रही थी. आतकंवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. सभी आतंकी कुछ दिन पहले पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से आए थे.
मारे गए आतंकियों के पास से पांच AK-47, आठ पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के पास कई तरह के आधुनिक हथियारों के साथ कुछ पाकिस्तानी और भारतीय रुपए, सिगरेट की डिब्बियां और चॉकलेट भी बरामद हुए.
बताया जा रहा है कि आतंकवादी बंदूकों और ग्रेनेड का भारी जखीरा लेकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए भारत मे पाकिस्तान की ओर से दाखिल हुए थे.
यह घुसपैठ कई दिनों पहले की गई और आतंकवादी अलग-अलग समूह में गलवान होते हुए कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में दाखिल हुए थे.
भारतीय सेना को इस घुसपैठ की जानकारी पहले से ही थी. यही कारण है कि सेना और जांच ऐजेंसी पहले से ही पूरी तरह सतर्क थी. यहां तक कि भारतीय सेना ने अलर्ट जारी करते हुए दो दिन पहले ही बारामूला में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था.
ताकि आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से कोई कनेक्शन न कर पाएं.
इस मुठभेड़ से पहले कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने मीडिया को बताया था,
उन्होंने यह भी कहा था कि यह बांदीपोरा में घुसपैठ कि दूसरी कोशिश है हम तकरीबन आधा दर्जन घुसपैठियों की तलाश में है और हमे उम्मीद है उन्हें जल्द ही मार गिराया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)