advertisement
पूर्वी लद्दाख में गलवानी घाटी में फिर से भारत और चीन की सेना के बीच झड़प से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को भारतीय सेना ने खारिज कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऐसी कोई झड़प नहीं हुई है.
भारतीय सेना ने रविवार को लद्दाख की गलवान घाटी में मई के पहले सप्ताह भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को गलत बताया है.
पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया था.
इसी दौरान गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिको के बीच हुई खूनी झड़प में कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.
दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस हिंसक झड़प को लेकर चीन ने भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही इस घटना में अपने किसी भी सैनिक की मौत होने से इनकार किया था लेकिन कुछ महीनों बाद चीन ने स्वीकार किया था कि गलवानी घाटी में हुई झड़प में उसके सैनिक भी मारे गए थे.
पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को भारत और चीन के बीच कई दौर की सैन्य वार्ताएं हो चुकी हैं. जिनमें कुछ फ्रिक्शन पाइंट से डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों देश की सेनाएं पीछे हट गई हैं.
इससे पहले भारत और चीनी सेना के बीच इस साल 9 अप्रैल को एलएसी के पास तनाव को कम करने के लिए 11वें दौर की सैन्य वार्ता हुई थी. जिसमें दोनों देशों ने गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग जैसे अन्य प्वाइंट्स पर भी सैनिकों को पीछे हटाने की योजना पर बात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)