advertisement
पुलवामा हमले के बाद सेना की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो चुकी है. इसी को लेकर पिछले कई दिनों से सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसके बाद अब सेना और सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खात्मे की जानकारी दी है. सेना ने बताया है कि पिछले 21 दिन में कश्मीर के 18 आतंकी ढेर किए गए. जैश-ए-मोहम्मद का सेकेंड कमांडर मुदिस्सिर को भी मार दिया गया है.
सेना ने कहा है कि आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. सीआरपीएफ का कहना है कि घाटी में अब आतंकियों के मददगारों को भी नहीं बक्शा जाएगा. जैश के आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
सेना का कहना है कि पिछले 21 दिनों में जिन 18 आतंकियों को मार गिराया गया है, उनमें से 8 आतंकी पाकिस्तान के थे. ये आतंकी कश्मीर में आकर किसी बड़ी आतंकी घटना को फिर से अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. सेना ने साफ कर दिया है कि जैश के कश्मीर से खत्म होने तक कार्रवाई जारी रहेगी और आतंकियों को मारा जाएगा.
सेना की तरफ से बताया गया है कि पछले दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोलीबारी हो रही है. हम लोग स्थानीय लोगों का पूरा खयाल रखने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का लगातार करारा जवाब दिया जा रहा है. बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से सीम पर लगातार फायरिंग हो रही है. जिसमें कई स्थानीय लोग भी घायल हो रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)