Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका से 72000 असॉल्ट राइफल्स और खरीदेगा भारत: रिपोर्ट

अमेरिका से 72000 असॉल्ट राइफल्स और खरीदेगा भारत: रिपोर्ट

नई राइफल्स मौजूदा Insas 5.56x45mm राइफल्स की जगह लेंगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत अमेरिका से 72000 Sig 716 असॉल्ट राइफल्स की खरीद के लिए एक और ऑर्डर करने जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

उत्तरी कमान और बाकी ऑपरेशनल एरिया में सैनिकों द्वारा इस्तेमाल के लिए सेना को 72000 राइफल्स की पहली डिलीवरी के बाद अब असॉल्ट राइफल्स के दूसरे बैच के लिए ऑर्डर दिया जाएगा.

सूत्रों ने बताया, ''सैन्य बलों को मिली वित्तीय ताकत के तहत हम 72000 और राइफल्स का ऑर्डर देने जा रहे हैं.''

भारतीय सेना को अपने आतंकवाद-रोधी अभियानों को बढ़ावा देने के लिए Sig Sauer असॉल्ट राइफल्स की पहली खेप मिली थी.

भारत को फास्ट ट्रैक प्रोक्योरमेंट (एफटीपी) कार्यक्रम के तहत ये राइफल्स मिली थीं. नई राइफल्स मौजूदा इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (Insas) 5.56x45mm राइफल्स की जगह लेंगी. भारतीय सेना कई सालों से Insas असॉल्ट राइफल्स को बदलने की कोशिश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2020,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT