Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय कारोबारी की दरियादिली, पाकिस्तान में लगवाए 62 हैंडपंप

भारतीय कारोबारी की दरियादिली, पाकिस्तान में लगवाए 62 हैंडपंप

यूएई में है ट्रांसपोर्ट का बिजनेस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जोगिंदर सिंह सलारिया
i
जोगिंदर सिंह सलारिया
(फोटोः Facebook/Joginder Singh Salaria)

advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच पनपे हालिया तनाव से प्रभावित हुए बिना दुबई के एक भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के बेहद गरीब इलाके में करीब 62 हैंडपंप लगवाए हैं.

मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक, जोगिंदर सिंह सलारिया ने सोशल मीडिया के जरिए थारपरकर जिले की दुर्दशा जानने के बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से वहां करीब 62 हैंडपंप लगवाए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों के लिए अनाज की बोरियां भी भिजवाईं.

थारपारकर में लगवाए 52 हैंडपंप

सलारिया ने साल 2012 में नई दिल्ली में पहल चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया था. सलारिया ने पाकिस्तानी जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से थारपारकर में लगभग 62 हैंडपंप लगवाए हैं.

सलारिया ने खलीज टाइम्स को बताया, "जब पुलवामा की घटना के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ रहा था, हम इन गरीब गांवों में हैंड पंप लगा रहे थे." उन्होंने समुदाय को अनाज की बोरियां भी भिजवाईं.

सलारिया ने बताया, "थापरकर के गांवों में बहुत कम सड़कें हैं. निकटतम अस्पताल भी 50 किलोमीटर दूर है. लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. उन क्षेत्रों में स्कूल भी बहुत खराब हैं. ज्यादातर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं."

उन्होंने कहा कि फिलहाल इन गावों के लिए पानी और भोजन मुहैया कराने पर ध्यान है. बाद में, हम शिक्षा कार्यक्रमों और अन्य विकास परियोजनाओं पर ध्यान देंगे.

यूएई में है ट्रांसपोर्ट बिजनेस

सलारिया 1993 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं. वह यहां पहल इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट नाम से ट्रांसपोर्ट बिजनेस चलाते हैं. सलारिया ने कहा, "मैं अपने कारोबार में जो कुछ भी बनाता हूं, समाज को वापस कर देता हूं."

उन्होंने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए वह पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे, उनसे संपर्क साधा और फिर पूरे काम के लिए आर्थिक मदद दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT