advertisement
विख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का निधन हो गया. 90 साल के पद्म विभूषण पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली.
दुनियाभर में मशहूर भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था. पं. जसराज मेवाती घराने से ताल्लुक रखते थे. मेवाती घराने में परंपरागत ख्याल गायकी मशहूर है. अपने शुरुआती करियर में उनकी आलोचना इसलिए होती थी क्योंकि वो दूसरे घरानों को भी अपने गायन में शामिल किया करते थे लेकिन दूसरे घरानों से अच्छी चीजें लेकर गाने की कला बाद में ज्यादा स्वीकार की जाने लगी.
पंडित जसराज के पिता पंडित मोतीराम भी मेवाती घराने के एक महान संगीतज्ञ थे. जसराज ने पहली बार साल 2008 में एक हिंदी फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी थी.
इस खबर के बाद संगीत जगत में शोक छाया हुआ है. पंडित जसराज के निधन पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं. गायक और कंपोजर शंकर महादेवन ने लिखा-
पूरे देश के लिए पंडित जसराज का जाना दुखी करने वाला है. पीएम मोदी ने भी पंडित जसराज के निधन पर उनको याद किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)