Indian Couture Week 2019 | Photo:रैंप पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के जलवेे

इंडियन कुट्यॉर वीक 2019 में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली के ताज पैलेस में इंडियन कुट्यॉर वीक 2019 में बॉलीवुड की  एक्ट्रेस और मॉडल्स ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा
i
दिल्ली के ताज पैलेस में इंडियन कुट्यॉर वीक 2019 में बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल्स ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा
(फोटो: Instagram) 

advertisement

दिल्ली के ताज पैलेस में इंडियन कुट्यॉर वीक (India Couture Week) 2019 में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस और मॉडल ने अपने जलवे बिखेरे. कुट्यॉर वीक के इस शो में मलाइका अरोड़ा से लेकर कृति सैनन, सारा अली खान, कियारा अडवाणी और रकुल प्रीत जैसी एक्ट्रेस रैंप वॉक करती हुई नजर आईं.

सारा आइवरी लहंगे में शाही अंदाज में नजर आईं, तो शो की दूसरी शो स्टॉपर रकुल प्रीत पिंक लहंगे में नजर आईं. कृति सेनन ने हैवी वर्क ट्रेडि‍शनल रॉ सिल्क लंहगे में रैंप वॉक किया, फिटनेस फ्रीक मलाइका ने नियोन कलर के लहंगे में रैंप पर अपना जलवा बिखेरा.

सारा अली खान, डिजाइन फाल्गुनी और शेन पिकॉक की लेटस्ट कलेक्शन पर रैम्प वॉक करती नजर आईं. अपने डेब्यू वॉक पर सारा शाही अंदाज में नजर आईं.

देखें इस शानदार आयोजन से जुड़ी तस्‍वीरें

'कोकटेल' एक्ट्रेस डायना पेंटी गौरव गुप्ता की शोस्टॉपर बनी. 'अंडरकरंट' के टाइटल के साथ डायना 2019 के कलेक्शन में काफी खूबसूरत दिख रही थीं. डायना ने ग्रे-मरमेड गाऊन के साथ डायमंड के इयररिंग और फ्रैंच बन बनाया हुआ था.

एक और बी-टाउन ब्यूटी, रकुल प्रीत सिंह डिजाइनर रेयनू टंडन की शोस्टॉपर थी.

शो की दूसरी शो स्टॉपर रकुल प्रीत पिंक लहंगे में नजर आईं(फोटो:इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'लुका-छुपी' एक्ट्रेस कृति सेनन ने डिजाइनर जोड़ी श्यामल और भूमिका के लेटस्ट काउचर कलेक्शन में रैंप पर धूम मचाई.

मलाइका अरोड़ा ने डिजाइन सुलक्षणा मोंगा के सुंदर एथनिक क्रिएशन को डिस्प्ले किया.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी डिजाइनर अमित अग्रवाल की शो-स्‍टॉपर बनीं. रेड कलर के ब्राइडल लहंगे में कियारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी डिजाइनर अमित अग्रवाल की शो-स्‍टॉपर बनींंफोटो: योगेन शाह 

अदिति राव हैदरी ने डिजाइनर पंकज और निधि के क्रिएशन के साथ रैंप वॉक किया.

शो में अदिति राव हैदरी(फोटो:AP)

आईसीडब्‍ल्‍यू में 25 जुलाई को डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा के क्रिएशन को पेश करती एक मॉडल.

डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा की डिजाइन की हुई ड्रेस में एक मॉडल (फोटो:AP)

एक और मॉडल ने सुलक्षणा मोंगा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया.

सुलक्षणा मोंगा की डिजाइन की हुई ड्रेस (फोटो:AP)

डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा के कलरफुल लहंगे को पेश करते हुए एक मॉडल.

डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा का एक और बेहतरीन डिजाइन (फोटो:AP)

इंडिया काउचर वीक में एक सुंदर एथनिक क्रिएशन पेश करती एक मॉडल.

एक खूबसूरत एथनिक क्रिएशन(फोटो:AP)

24 जुलाई को दिल्ली में आईसीडब्‍ल्‍यू में इंडियन डिजाइनर पंकज और निधि के क्रिएशन को दिखाती एक मॉडल.

पंकज और निधि के क्रिएशन के साथ रैंप पर उतरी मॉडल  (फोटो:AP)

डिजाइनर पंकज और निधि के एक और क्रिएशन रैंप पर एक मॉडल ने बड़ी ही खूबसूरती से उतारा

डिजाइनर पंकज और निधि की डिजाइन की हुई ड्रेस (फोटो:AP)
शो के दौरान पंकज और निधि की एक और शानदार ड्रेस(फोटो:AP)
डिजाइनर जोड़ी के बेहतरीन कलेक्शन को पेश करते हुए रैंप पर वॉक करती हुईं दो मॉडल.(फोटो:AP)

शानदार ड्रेस बनाने, नए तरीके के फैब्रिक तैयार करने से लेकर कपड़ों के साथ नए एक्‍सपेरि‍मेंट करने तक इंडिया में काउचर्स ने अपनी खास पहचान बनाई है. इस साल शो का आयोजन दिल्ली में किया गया, जिसे फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑर्गेनाइज किया. यह इवेंट एक हफ्ते तक चलता है. 22 जुलाई को शुरू हुआ ये मेगा इवेंट 28 जुलाई तो खत्म हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT