Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में ही निर्मित किए जायेंगे सेना के लिए तमाम उपकरण: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देश में ही निर्मित किए जायेंगे सेना के लिए तमाम उपकरण: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि, हमने अमेरिका, रूस, फ्रांस और अन्य देशों को भी यह संदेश दिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>देश में ही निर्मित किए जायेंगे सेना के लिए तमाम उपकरण: रक्षा मंत्री-राजनाथ सिंह</p></div>
i

देश में ही निर्मित किए जायेंगे सेना के लिए तमाम उपकरण: रक्षा मंत्री-राजनाथ सिंह

(फोटो: PTI)

advertisement

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज 18 दिसम्बर को कहा कि भारत ने अमेरिका, रूस, फ्रांस और अपने कई सहयोगी देशों को साफ तौर से बता दिया है कि सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए इंडियन सिक्योरिटी फोर्सेज के लिए जरुरी सैन्य प्लेटफॉर्म और उपकरण देश में ही निर्मित किए जायेंगे .

राजनाथ सिंह ने कहा कि ईश्वर ने भारत (India) को कुछ ऐसे पड़ोसी दिए हैं जो इसके विकास को देखकर अच्छा महसूस नहीं करते हैं और जो देश विभाजन से पैदा हुआ है वह भारत के विकास की चिंता करते हुए कमजोर होता जा रहा है.

अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे देशों को दे दिया है सन्देश

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के वार्षिक सम्मेलन में एक संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया के अधिकांश देश अमेरिका, रूस और फ्रांस सहित भारत के मित्र हैं. इसलिए भारत ने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक सैन्य हार्डवेयर का उत्पादन देश में ही करना होगा.

सम्मलेन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा,

"हमने हर मित्र देश से कहा है कि हम देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में ही सैन्य प्लेटफॉर्म, हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन करना चाहते हैं. हमने अमेरिका, रूस, फ्रांस और अन्य लोगों को भी यह संदेश दिया है और हम इस संदेश को साझा करने में संकोच नहीं करते हैं."
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्य उपकरण बनाने वाले देशों को "आओ, मेक इन इंडिया, आओ, मेक फॉर इंडिया और आओ, मेक फॉर द वर्ल्ड" का संदेश दिया गया है

रक्षा मंत्री ने कहा, "हम दोस्ती बनाए रखेंगे लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दें कि भारत में जो भी सैन्य उपकरण, हथियार और गोला-बारूद की जरूरत है, उसका उत्पादन यहीं किया जाना है." इसे अच्छा रेस्पोंसे मिलने की बात कहकर राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं इसे बहुत स्पष्ट और आत्मविश्वास से बताता हूं. और आपको यह जानकर खुशी होगी कि मुझे उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT