Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीमा पर बढ़ी तैनाती, चीन से बातचीत की कोशिश- बड़ी बातें

सीमा पर बढ़ी तैनाती, चीन से बातचीत की कोशिश- बड़ी बातें

लद्दाख में भारत-चीन सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव घटता नजर नहीं आ रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए पांचवे दौर की बातचीत रविवार को होगी
i
भारत चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए पांचवे दौर की बातचीत रविवार को होगी
फाइल फोटो

advertisement

लद्दाख में भारत-चीन सीमा लाइन ऑफ एक्चुअल (LAC) कंट्रोल पर तनाव घटता नजर नहीं आ रहा है. दोनों देशों के बीच बातचीत अब तक खास आगे नहीं बढ़ पाई है और दोनों देशों में डिसएंगेजमेंट को लेकर भी कुछ ठोस निकलकर नहीं आया है. भारत ने रणनीतिक महत्व की जगह देपसांग के पास करीब 15,000 की फौज तैनात कर दी है, वहीं चीनी आर्मी भी आर्मर्ड गन के साथ LOC के करीब आ गई है. साफ है कि संकट अभी टला नहीं हैं और तनाव बरकरार है.

चीन के साथ तनाव के बीच चीन में भारतीय राजदूत ने चीनी अधिकारी के साथ बैठक की है और भारत के पक्ष को रखा है. भारत-चीन तनाव को लेकर बड़ी बातें-

  • न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 13 अगस्त को भारत के चीन में राजदूत विक्रम मिसरी चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी लिउ जिआनचाओ से मिले. भारतीयन राजदूत ने चीनी अधिकारी को पूर्वी लद्दाख में भारत की स्थिति के बारे में बताया और दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर भी बात की.

  • अगस्त महीने की शुरुआत में ही दौलत बेग ओल्डी एरिया में भारत और चीन के मेजर जनरल लेवल की बैठक हुई थी. इस बैठक में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी डिसएंगेजमेंट पर चर्चा हुई थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बैठक में कोई हल नहीं निकल सका.

  • चीनी सेना अभी भी पूर्वी लद्दाख के फिंगर 5 और गोगरा पोस्ट इलाके में मौजूद है. चीनी आर्मी अभी भी वहां से पीछे नहीं हट रही है. भारत की मांग है कि चीन इस इलाके में पूरी तरह से डिसएंगेज करे.

  • PP-10, PP-11, PP-11A, PP-12 इन इलाकों को लेकर मई से ही चीनी पक्ष उग्र रवैया दिखा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना इन इलाकों तक पहुंच नहीं बना सके हैं. भारत चाहता है कि उसके इन इलाकों में पेट्रोलिंग के अधिकार को बहाल किया जाए.

  • भारत ने देपसांग में चीन की संभावित पैर जमाने की कोशिश को चुनौती देने के लिए हैवी आर्मर्ड गन के साथ 15,000 की फौज एलओसी पर तैनात कर दी है. चीनी सेना भी अपनी कई आर्मर्ड गन के साथ LOC के करीब आ गई हैं.

  • देपसांग सेना के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जगह है. इस जगह से ही होते हुए हमारी सेना DBO एयरस्ट्रिप, काराकोरम क्षेत्र और 255 किमी वाली दुरबुक श्योक रोड जाते हैं.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गलवान घाटी में भारत ने चीन के T-15 हल्के टैंक के मुकाबले भारत T-90 टैंक की तैनाती कर दी है. साफ LAC के दोनों तरफ टैंक की मौजूदगी बढ़ते तनाव की वजह से है.

  • लद्दाख के पूर्वी इलाके में चीन से डिसएंगेजमेंट को लेकर भारत और चीन ने 5 चरणों में लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत कर ली है. इसमें से अभी तक कोई ठोस परिणाम निकल कर सामने नहीं आ सके हैं.

  • 3 अगस्त को खबर आई थी कि चीनी एयरफोर्स ने भारतीय सीमा के पास अपने एयरबेस पर बॉम्बर एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का दावा किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Aug 2020,03:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT