advertisement
भारत और चीन तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत सरकार ने चीनी मोबाइल एप्लीकेशंस के खिलाफ कार्रवाई की है. सरकार ने टिक-टॉक समेत चीन की कुल 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद भारत में कोई भी इन चीनी ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएगा. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार चीनी ऐप्स को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
बता दें कि भारत और चीन के जवानों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद चीन को लेकर पूरे देश में गुस्सा है.
लोग चीनी सामान और ऐप्स के इस्तेमाल का बहिष्कार कर रहे हैं. इसके लिए पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर सरकार की तरफ से जारी की गई एक फेक लिस्ट भी वायरल हुई थी. जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है. लेकिन अब आखिरकार भारत सरकार ने चीनी कंपनियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)