Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड पर चमक रही है कश्मीर की ये तस्वीर

लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड पर चमक रही है कश्मीर की ये तस्वीर

साकिब की क्लिक की गई फोटो को विस्डन-एमसीसी 2016 (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) क्रिकेट फोटो ऑफ द ईयर चुना गया है.

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
इस तस्वीर को विस्डन-एमसीसी 2016 (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) “ क्रिकेट फोटो ऑफ द ईयर” के लिए चुना गया है. (फोटो: साकिब माजिद)
i
इस तस्वीर को विस्डन-एमसीसी 2016 (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) “ क्रिकेट फोटो ऑफ द ईयर” के लिए चुना गया है. (फोटो: साकिब माजिद)
null

advertisement

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में गोला-बारूद, कारतूस की गंध फैल रही है. कश्‍मीर का नाम लेते ही वहां की अच्छी तस्वीर मन में उभरती तो है, लेकिन तुरंत दिमाग में आतंक, दहशत की तस्वीरें भी घूम जाती है.

लेकिन एक कश्मीरी फ्रीलांस फोटोग्राफर ने वहां की एक ऐसी तस्वीर खींची है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. 25 साल के यंग फोटो जर्नलिस्ट साकिब माजिद की एक तस्वीर को विस्डन-एमसीसी 2016 (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) क्रिकेट फोटो ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है.

इस फोटो को विस्डन क्रिकेटर्स अल्मनैक में छापा जाएगा. इसे क्रिकेट का बाइबिल भी कहा जाता है. यूके से पब्लिश होने वाली क्रिकेट की रेफरेंस बुक है. यह दुनिया की सबसे पाॅपुलर स्पोर्ट्स रेफरेंस बुक मानी जाती है.

श्रीनगर के मुगल गार्डेन के निशात बाग में लड़कों की क्रिकेट खेलती रंगीन फोटो कश्मीर में लगातार राजनीतिक अशांति के बावजूद वहां के युवाओं के अंदर क्रिकेट के लिए उत्साह को दर्शाती है.

साकिब को इस फोटो के लिए दो हजार पाउंड का इनाम भी दिया गया है.

साकिब ने फोटोग्राफी का कोई स्पेशल कोर्स नहीं किया है. लेकिन उनकी क्लिक की गई तस्वीरों को देखकर इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता.

तस्वीरें देखें:

साकिब करीब सात सालों से फ्रीलांस फोटोग्राफी कर रहे हैं. पेशे से इंजीनियर हैं. वो श्रीनगर में अपनी इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी चला रहे हैं.

विस्डन-एमसीसी 2016 क्रिकेट फोटो ऑफ द ईयर

साकिब की इस तस्वीर को विस्डन-एमसीसी 2016 (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) “ क्रिकेट फोटो ऑफ द ईयर” के लिए चुना गया है. (फोटो: साकिब माजिद)

ये फोटो साकिब ने 35 फीट की ऊंचाई से ली है. इसमें उन्होंने पतझड़ के मौसम में चिनार के पेड़ों से घिरे जगह पर खेलते बच्चों को कैप्चर किया.

साकिब अपनी इस फोटो के बारे में कहते हैं कि इस फोटो कई कहानियां जुड़ी हैं. ये सिर्फ क्रिकेट या पतझड़ में रंगों को नहीं दिखाती, बल्कि अपने आप में एक जिंदगी की उम्मीद दिखाती है.
लाॅर्डस ग्राउंड के वार्नर स्टैंड पर लगी तस्वीर. (फोटो: साकिब माजिद)
लाॅर्डस ग्राउंड के वार्नर स्टैंड पर लगी तस्वीर. (फोटो: साकिब माजिद)

खास बात ये है कि इस फोटो को क्रिकेट का मक्का कही जाने वाली लॉर्ड्स ग्राउंड के वार्नर स्टैंड पर लगाया जाएगा, ताकि सालभर वहां आने वाले विजिटर्स इसे देख सकें.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Apr 2017,10:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT