advertisement
चीनी के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव को इंडियन मीडिया ने काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया है. इससे बॉर्डर की शांति खतरे में है और तनाव बढ़ गया है.
अखबार आगे लिखता है 'एलएसी में दोनों देशों के बीच टकराव का मुद्दा डोकलाम से पूरी तरह अलग है. डोकलाम में बाउंड्री पूरी तरह निर्धारित है.'
कल लद्दाख में चीनी सेना ने घुसपैठ की थी. जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया था. भारतीय सैनिकों ने पहले ह्यूमन चेन के जरिए ब्लॉकेड लगाया. इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें कुछ जवान घायल भी हुए. आखिर में चीन के सैनिकों को वापस लौटना पड़ा.
एडीटोरियल में चीन को युद्ध की तैयारी करने की सलाह भी दी गई है.’चीन अभी भी भारत के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकिचा रहा है.यह भारतीय लोगों के लिए हमारी गुडविल है. चीन को भारत के खौफ में रहने की कोई जरूरत नहीं है. बीजिंग चाहता है भारत अभी भी जाग जाए.इसलिए चीन मिलिट्री तैयारी करने के दौरान ही शांति की कोशिश भी कर रहा है.’
‘ भारत चीन की जमीन पर अपने सैनिक उतार कर बिना नुकसान भुगते नहीं रह सकता है.अपनी नेशनल सिक्योरिटी को बचाने के लिए उसे तुरंत डोकलाम से हट जाना चाहिए. चीन, भारत से काफी ताकतवर है. इस फैक्ट को कुछ मुद्दे उठाकर और उन पर आक्रामक होकर बदला नहीं जा सकता.’
डोकलाम मुद्दे पर पिछले दो महीनों से भारत और चीन में विवाद चल रहा है. डोकलाम पर भूटान और चीन अपने-अपने अधिकार जताते हैं. विवाद चीन द्वारा डोकलाम पठार पर एक सड़क बनाए जाने को लेकर शुरू हुआ था. चीन के विरोध करने के लिए भूटान ने भारत की मदद मांगी. इसके बाद भारतीय सैनिकों ने जाकर सड़क निर्माण रुकवा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)