Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय नेवी के ‘त्रिशूल’ से थर्राए समुद्री लुटेरे 

भारतीय नेवी के ‘त्रिशूल’ से थर्राए समुद्री लुटेरे 

मालवाहक जहाज को लूटने की कोशिश

द क्विंट
भारत
Published:
त्रिशूल नाम के जहाज ने नाकाम की समुद्री लुटेरों की कोशिश
i
त्रिशूल नाम के जहाज ने नाकाम की समुद्री लुटेरों की कोशिश
(फोटो: Indian Navy/Twitter)

advertisement

भारतीय जल सेना के मरीन कमांडो ने समुद्री लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नेवी की जानकारी के मुताबिक मालवाहक जहाज एमवी जग अमर पर कब्जा करने में पूरी तरह नाकाम रहे. ये घटना अदन की खाड़ी के इलाके में हुई. दरअसल, समुद्री लुटेरों ने जग अमर पर धावा बोल दिया था. लेकिन, तभी भारतीय नेवी का आईएनएस त्रिशूल वहां पहुंच गया. त्रिशूल ने समुद्री लुटेरों की हर चाल को बेकार कर दिया. इस पूरे ऑपरेशन को मार्कोज नेअंजाम दिया. मार्कोज को ऐसे ऑपरेशन में महारथ हासिल है.

नेवी ने बताया कि घटना भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे की है. दोनों भारतीय जहाज और 26 क्रू सदस्य सुरक्षित हैं.

एंटी-पाइरेसी अभियान पर तैनात आईएनएस त्रिशूल ने जग अमर की मदद को पहुंचने में बिल्कुल वक्त नहीं गंवाया. यही वजह रही कि हालात पर बहुत जल्द काबू पा लिया गया. अदन की खाड़ी, रणनीतिक तौर पर अहम है. दरअसल, इस इलाके में समुद्री लुटेरों का आतंक नई बात नहीं है. सोमालियाई लुटेरे लंबे वक्त से यहां सक्रिय रहे हैं.

नेवी ने समुद्री लुटेरों की नाव से एके-47 राइफल, 27 राउंड के साथ मैगजीन, लंगर और सीढ़ी भी बरामद की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT