Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Howdy Modi में राष्ट्रगान गाने वाले स्पर्श शाह हैं बेहद खास...

Howdy Modi में राष्ट्रगान गाने वाले स्पर्श शाह हैं बेहद खास...

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं स्पर्श शाह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Howdy Modi में राष्ट्रगान गाने वाले स्पर्श शाह हैं बेहद खास...
i
Howdy Modi में राष्ट्रगान गाने वाले स्पर्श शाह हैं बेहद खास...
null

advertisement

अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में हो रहे Howdy Modi इवेंट पर पूरी दुनिया की नजरें जमी हैं. यह इवेंट खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित किया गया है. Howdy Modi इवेंट में अमेरिका में रहने वाले करीब 50 हजार से ज्यादा भारतीय हिस्सा लेंगे.

इस इवेंट की शुरुआत में एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 16 साल की उम्र का भारतीय मूल के बच्चे स्पर्श शाह ने राष्ट्रगान गाया.

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं स्पर्श शाह

अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले स्पर्श शाह एक रैपर, गायक, गीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका जन्म ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा रोग के साथ हुआ था. इस बीमारी में हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं. हमेशा व्हीलचेयर पर रहने वाले स्पर्श शाह ने अपनी हालत को अपनी क्रिएटिविटी के रास्ते में नहीं आने दिया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह की पिछले कुछ सालों में 130 से ज्यादा हड्डियां टूट चुकी हैं. शाह अगला एमिनेम बनने की चाहत रखते हैं और एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं.

स्पर्श शाह की जिंदगी पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री 'ब्रिटल बोन रैपर' भी बन चुकी है जो मार्च 2018 में रिलीज हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटोः @SparshPurhythm)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं स्पर्श शाह

स्पर्श शाह 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाने को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा-

इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं राष्ट्रगान जन गण मन गाने के लिए उत्साहित हूं. मैंने पहली मोदीजी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखा था, मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें केवल टीवी पर देख सका था.

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं उनसे मिलने जा रहा हूं, और मैं राष्ट्रगान गाने के लिए उत्साहित हूं."

शाह ने पहली बार लोगों का ध्यान तब खींचा जब उन्होंने एमिनेम के गीत 'नॉट अफ्रेड' को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे ऑनलाइन 6.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. यहां तक कि वायरल हुए इस वीडियो को एमिनेम के रिकॉर्ड लेबल ने भी जब देखा तो स्पर्श शाह के बारे में ट्वीट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2019,06:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT