advertisement
IRCTC की वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए अब आपको अपना आधार कार्ड भी दिखाना होगा. भारतीय रेलवे जल्द ही ‘आधार बेस्ड ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम’ की ओर बढ़ रहा है. टिकट दलाली और धोखाधड़ी को रोकने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है.
1 अप्रैल से टिकट बुक कराने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपना आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य है. इस पूरे सिस्टम पर तीन महीने का एक ट्रायल रन भी चल रहा है.
मई 2017 में एक इंटिग्रेटिड टिकटिंग ऐप भी लॉन्च होने जा रहा है जिसके जरिए कैशलेस ट्रांसेक्शन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इससे फर्जी पहचानपत्र वालों को भी रोका जा सकेगा. गौरतलब है कि दलाल भारी मात्रा में टिकट बुक करके ग्राहकों को ऊंचे दाम पर बेचते हैं, इसे रोकने के लिए ही रेलवे अब ये ऐप लाने जा रहा है.
रेलवे की इस ऐप के जरिए यात्री अपने लिए होटल, टैक्सी, टूर पैकेज और खाना भी बुक कर सकेंगे. मई में लॉन्च होने जा रही इस ऐप से यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक करने में मदद मिलेगी. साथ ही हर तरह के पेमेंट अकाउंट और टिकटिंग के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)