IRCTC पर टिकट बुक करने के लिए अब आधार नंबर अनिवार्य

मई में एक नया ऐप आ रहा है जिसके जरिए ऑनलाइन बुक होंगे होटल, टैक्सी और खाना

अभिनव राव
भारत
Published:


(फोटो :Twitter/thequint)
i
(फोटो :Twitter/thequint)
null

advertisement

IRCTC की वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए अब आपको अपना आधार कार्ड भी दिखाना होगा. भारतीय रेलवे जल्द ही ‘आधार बेस्ड ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम’ की ओर बढ़ रहा है. टिकट दलाली और धोखाधड़ी को रोकने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है.

1 अप्रैल से टिकट बुक कराने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपना आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य है. इस पूरे सिस्टम पर तीन महीने का एक ट्रायल रन भी चल रहा है.

2017-18 के नए बिजनेस प्लान के तहत रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि रेलवे को कैशलेस बनाने की कोशिश जारी है. इसके लिए रेलवे ने 6,000 प्वाइंट ऑफ सेल मशीन और 1,000 ऑटोमेटिक टिकट मशीन देशभर के रेलवे स्टेशन में लगाने का फैसला किया है.

टिकट App भी होगा लॉन्च


मई 2017 में एक इंटिग्रेटिड टिकटिंग ऐप भी लॉन्च होने जा रहा है जिसके जरिए कैशलेस ट्रांसेक्शन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इससे फर्जी पहचानपत्र वालों को भी रोका जा सकेगा. गौरतलब है कि दलाल भारी मात्रा में टिकट बुक करके ग्राहकों को ऊंचे दाम पर बेचते हैं, इसे रोकने के लिए ही रेलवे अब ये ऐप लाने जा रहा है.

App के जरिए होटल, टैक्सी और खाना भी होगा बुक

रेलवे की इस ऐप के जरिए यात्री अपने लिए होटल, टैक्सी, टूर पैकेज और खाना भी बुक कर सकेंगे. मई में लॉन्च होने जा रही इस ऐप से यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक करने में मदद मिलेगी. साथ ही हर तरह के पेमेंट अकाउंट और टिकटिंग के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT