advertisement
ट्रेनों में टिकट बुक करने में आपको दिक्कत होती है या फिर आपको ये काम उबाऊ लगता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने AI चैटबॉट लॉन्च किया है. IRCTC प्लेटफॉर्म के माध्यम से AskDISHA 2.0 नाम से एक नया AI चैटबॉट लॉन्च किया है. इससे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर, ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना, पीएनआर स्टेटस चेक करना, टूर पैकेज आदि काम आप आसानी से कर सकते हैं. AskDISHA 2.0 क्या है? ट्रेन टिकट बुक करने के लिए इस AI टूल का उपयोग कैसे करें? आइए आपको बताते हैं सारी डिटेल.
AskDISHA 2.0 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और वर्चुअल असिस्टेंट (चैटबॉट, वॉयसबॉट) है. यह आपकी आवाज, टेक्स्ट या एक क्लिक के माध्यम से भारतीय रेलवे में ट्रेन टिकट बुक करने में सक्षम हैं.
इसको भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने लॉन्च किया है. इसका नाम ‘ASK DISHA’ यानी "डिजिटल इंटरेक्शन टू सीक हेल्प एनीटाइम" है. यह बहुभाषी, बहु-प्रारूप (क्लिक, टेक्स्ट, वॉयस), मल्टी-चैनल (वेब, ऐप) है. AskDISHA को AI प्लेटफॉर्म, CoRover.ai का उपयोग करके बनाया गया है.
IRCTC के AskDISHA 2.0 में आपको अंग्रेजी, हिंदी, हिंग्लिश, गुजराती और अन्य भाषाओं में आवाज के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी.
इसमें ओटीपी-आधारित टिकट बुकिंग है जिसके लिए आईआरसीटीसी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है.
इससे आप रिफंड भी प्राप्त कर सकते हैं.
आपको यहां पेसेंजर डिटेल्स (यात्री विवरण) भी सहेजने की सुविधा मिलती हैं जिससे समय बचता है, और बुकिंग प्रक्रिया में आसानी होती है.
आप इस चैटबॉट से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं , बुकिंग हिस्ट्री की जांच कर सकते हैं, ईआरएस डाउनलोड कर सकते हैं, ई-टिकट प्रिंट और शेयर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आप https://www.irctc.co.in/nget/train-searchAskDISHA 2.0 के पोर्टल पर जायें. अब आप तारीख और स्टेशनों के आधार पर ट्रेनें खोजें.
2. अब, अपने शेड्यूल के अनुसार उपलब्ध सबसे अच्छी ट्रेन का चयन करें.
3. अब आपके पंजीकृत नंबर पर आईआरसीटीसी एक ओटीपी भेजेगा और उसके बाद उसे दर्ज करेगा.
4. फिर क्या, अब भुगतान करें उसके बाद हो गया आपका टिकट बुक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)