Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railways: अयोध्या में 'वंदे भारत' ट्रेन के साथ लॉन्च होगी 'अमृत भारत एक्सप्रेस'

Indian Railways: अयोध्या में 'वंदे भारत' ट्रेन के साथ लॉन्च होगी 'अमृत भारत एक्सप्रेस'

Indian Railways अयोध्या को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए काम कर रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Railways: अयोध्या में 'वंदे भारत' ट्रेन के साथ लॉन्च होगी 'अमृत भारत एक्सप्रेस'</p></div>
i

Indian Railways: अयोध्या में 'वंदे भारत' ट्रेन के साथ लॉन्च होगी 'अमृत भारत एक्सप्रेस'

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर का काम जोरों से चल रहा है. जनवरी 2024 में इसका उद्घाटन होगा. पीएम नरेंद्र मोदी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राम मंदिर बनने के बाद श्रृद्धालुओं के आने-जाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है. अयोध्या में पहली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन शुरू होने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह वंदे भारत ट्रेनों के साथ दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. हालांकि, PMO द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस खबर की पुष्टि करते हुए रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारे पास एक भव्य कार्यक्रम है और प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर को आने की उम्मीद है. यह पहली बार है कि अमृत भारत ट्रेन लॉन्च होने जा रही है.

क्या होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट?

एक अमृत भारत एक्सप्रेस 'अयोध्या-दरभंगा' के रास्ते पर चलेगी, जो 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी, जबकि दूसरी ट्रेन दक्षिण भारत में सेवा प्रदान करेगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें किस रूट पर चलेंगी?

30 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो, ये अलग-अलग रूट पर चलेंगी. इनमें से एक अयोध्या से आनंद विहार (दिल्ली) को जोड़ेगी. इसके अलावा बची ट्रेनें वैष्णो देवी से नई दिल्ली, जालना से मुंबई, कोयंबटूर से बेंगलुरु, अमृतसर से दिल्ली और मंगलुरु सेंट्रल से मडगांव के रास्तों पर चलेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'अमृत भारत एक्सप्रेस' के बारे में कितना जानते हैं आप?

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गैर-AC अमृत भारत एक्सप्रेस 22 कोचों की ट्रेन होगी. इनमें से 12 द्वितीय श्रेणी 3-स्तरीय स्लीपर कारें, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और दो गार्ड डिब्बे होंगे.

गार्ड्स कंपार्टमेंट में अलग-अलग कोच होंगे, जिनमें महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए जगह होगी. ट्रेन औसतन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. हालांकि, ट्रैक के आधार पर गति में उतार-चढ़ाव हो सकता है.

बता दें कि भारतीय रेलवे अयोध्या को बेहतर कनेक्टिविटी देने और जिले के ट्रेन नेटवर्क को बढ़ाने के लिए जल्द ही एक मेगा योजना पेश करने जा रहा है. इसमें प्रमुख शहरों से वंदे भारत ट्रेनें शामिल होंगी और उन्हें अयोध्या से जोड़ा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT