Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railways: दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, जानिए आपके रूट पर कौन सी ट्रेन?

Indian Railways: दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, जानिए आपके रूट पर कौन सी ट्रेन?

Diwali Chhat Special Trains: ट्रेनों में कई तरह के कोच की सुविधा होगी और इनका एडवांस रिजर्वेशन 2 नवंबर से शुरू होगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Railways: दिवाली-छठ के लिए ओडिशा और भुवनेश्वर ट्रैक पर चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें</p></div>
i

Indian Railways: दिवाली-छठ के लिए ओडिशा और भुवनेश्वर ट्रैक पर चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

इंडिया रेलवे (Indian Railway) ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ को कम करने के लिए पांच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें चार ट्रेन ओडिशा के स्टेशनों से चलेंगी और एक भुवनेश्वर के रास्ते चलेगी. केवल जनरल कोच वाली एक 'जन साधारण अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन' भी राज्य से शुरू होगा. बरहामपुर और सूरत के बीच वीकेंड स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी.

कहां से कहां तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, बेंगलुरु (SMVB) से भुवनेश्वर न्यू तक 10 नवंबर को चलेगी और वापसी 11 नवंबर को होगी.

  • भुवनेश्वर से चेन्नई जाने वाली स्पेशल ट्रेन खुर्दा रोड पर रुकेगी.

  • संतरागाछी से भुवनेश्वर होते हुए चेन्नई जाने वाली ट्रेन ओडिशा के खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक और बालासोर में रुकेगी.

ये दोनों ट्रेनें 11 से 27 नवंबर के बीच यात्रियों को बड़ी राहत देंगी.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एक स्पेशल ट्रेन पुरी के मालतिपतपुर से शुरू होगी और 11 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश में गोमती नगर (गोरखपुर) की तरफ चलेगी.

वहीं दूसरी ट्रेन 9 से 30 नवंबर तक गोमती नगर से मालतिपतपुर तक चलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रेनों में कौन से क्लास होंगे?

भारतीय रेलवे दीवाली त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों कि बढती भीड़ को कम करने के लिए चेन्नई और भुवनेश्वर के साथ-साथ चेन्नई और तिरुनेलवेली के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

इन ट्रेनों में अलग अलग तरह के कोच होंगे. इसमें एसी टियर 3, एसी टियर 2, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और विकलांगों के लिए कोच शामिल होंगे. स्पेशल ट्रेनें नवंबर में कुछ ही तारीखों पर चलेंगी. यह ट्रेनें चेन्नई सेंट्रल से निकलेंगी और अगले दिन अपने टर्मिनल यानी आखिरी स्टेशन तक पहुंचेंगी.

कुछ और स्पेशल ट्रेनें...

दक्षिण रेलवे तांबरम और नागरकोइल के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. 'नागरकोइल तांबरम सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल' रविवार को शाम 4 बज कर 35 मिनट पर नागरकोइल से निकलेगी. वहीं अगले दिन सुबह 4 बज कर 10 मिनट पर तांबरम पहुंचेगी.

'तांबरम नागरकोइल सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल' सोमवार को सुबह 8.05 बजे तांबरम से रवाना होगी और उसी दिन रात 8.45 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. ट्रेनों में कई तरह के कोच होंगे और एडवांस रिजर्वेशन 2 नवंबर से शुरू होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT