Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railway ने शुरू की लंबी दूरी की कई ट्रेनें,देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway ने शुरू की लंबी दूरी की कई ट्रेनें,देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: दक्षिण रेलवे ने भी लंबी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Indian Railways: शुरू हुई लंबी दूरी की कई ट्रेनें, यहां होगी बुकिंग 
i
Indian Railways: शुरू हुई लंबी दूरी की कई ट्रेनें, यहां होगी बुकिंग 
(फोटो- i stock)

advertisement

Indian Railways Resume Long-distance Trains: भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बंद कर दिया गया था.

जिसके बाद अब देश भर में कम होते कोविड -19 के मामलों के चलते इन्हें फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यें जानकारी दी है. इन सभी ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी ऐप के जरिए होगी.

Eastern Railway Zone

  • ट्रेन नंबर 02019 - Howrah-Ranchi Shatabdi स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 02020 - Ranchi-Howrah Shatabdi स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 02343 - Sealdah-New Jalpaiguri स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 02344 - New Jalpaiguri-Sealdah स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 03161 - Kolkata-Balurghat स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर - 03162 - Balurghat-Kolkata स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 02261 - Kolkata-Haldibari स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 02262 - Haldibari – Kolkata स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 03033 - Howrah-Katihar स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 03034 - Katihar-Howrah स्पेशल ट्रेन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Southern Railway Zone

दक्षिण रेलवे ने भी लंबी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है. दक्षिण रेलवे ने ट्रेन नंबर 02620/02619 मैंगलोर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन को 15 जून से फिर शुरू किया है. इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी कोच, तीन थर्ड एसी कोच 10 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास कोच और 2 लगेज बोगी लगाई गई हैं.

North Central Railway Zone

उत्तर मध्य रेलवे जोन ने भी मेल/एक्सप्रेस विशेष और त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

  • ट्रेन नंबर 03253 - Patna-Banaswadi ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 03254 - BANSWADI-PATNA ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 05269 - MUZAFFARPUR-AHMEDABAD ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 05270 - AHMEDABAD-MUZAFFARPUR ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 03259 - Patna-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 03260 - Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Patna ट्रेन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jun 2021,12:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT