Home News India Indian Railway ने शुरू की लंबी दूरी की कई ट्रेनें,देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway ने शुरू की लंबी दूरी की कई ट्रेनें,देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: दक्षिण रेलवे ने भी लंबी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Indian Railways: शुरू हुई लंबी दूरी की कई ट्रेनें, यहां होगी बुकिंग
(फोटो- i stock)
✕
advertisement
Indian Railways Resume Long-distance Trains: भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बंद कर दिया गया था.
जिसके बाद अब देश भर में कम होते कोविड -19 के मामलों के चलते इन्हें फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यें जानकारी दी है. इन सभी ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी ऐप के जरिए होगी.
Eastern Railway Zone
ट्रेन नंबर 02019 - Howrah-Ranchi Shatabdi स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02020 - Ranchi-Howrah Shatabdi स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02343 - Sealdah-New Jalpaiguri स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02344 - New Jalpaiguri-Sealdah स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 03161 - Kolkata-Balurghat स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर - 03162 - Balurghat-Kolkata स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02261 - Kolkata-Haldibari स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02262 - Haldibari – Kolkata स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 03033 - Howrah-Katihar स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 03034 - Katihar-Howrah स्पेशल ट्रेन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Southern Railway Zone
दक्षिण रेलवे ने भी लंबी दूरी की कई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है. दक्षिण रेलवे ने ट्रेन नंबर 02620/02619 मैंगलोर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन को 15 जून से फिर शुरू किया है. इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी कोच, तीन थर्ड एसी कोच 10 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास कोच और 2 लगेज बोगी लगाई गई हैं.
North Central Railway Zone
उत्तर मध्य रेलवे जोन ने भी मेल/एक्सप्रेस विशेष और त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
ट्रेन नंबर 03253 - Patna-Banaswadi ट्रेन
ट्रेन नंबर 03254 - BANSWADI-PATNA ट्रेन
ट्रेन नंबर 05269 - MUZAFFARPUR-AHMEDABAD ट्रेन
ट्रेन नंबर 05270 - AHMEDABAD-MUZAFFARPUR ट्रेन
ट्रेन नंबर 03259 - Patna-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus ट्रेन
ट्रेन नंबर 03260 - Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Patna ट्रेन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)