Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Railway की एक और तैयारी, अब स्टेशनों पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल

Railway की एक और तैयारी, अब स्टेशनों पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल

Indian Railways अगले तीन सालों में सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर EV चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Railway की एक और तैयारी, अब स्टेशनों पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल</p></div>
i

Railway की एक और तैयारी, अब स्टेशनों पर चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल

(फोटो: Canva)

advertisement

इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों के लिए रेलवे (Indian Railways) राहत लेकर आया है. अब रेलवे स्टेशनों पर भी आप अपनी गाड़ी को रिचार्ज कर पाएंगे. रेलवे अब अगले तीन सालों में सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है.

रेलवे की तैयारी है कि दिसंबर 2024 तक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और सूरत में EV चार्जिंग स्टेशन लगा दिए जाएं.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 लाख से ज्यादा की आबादी वाले सभी शहरों के रेलवे स्टेशनों पर पहले फेज में ये चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे. वहीं, 20 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में ये काम दिसंबर 2025 तक किया जाएगा. दिसंबर 2026 तक बाकी सभी स्टेशनों पर सहूलियत के मुताबिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेलवे बड़े पैमाने पर ई-मोबीलिटी को प्रमोट करने की तैयारी में है. इसके अलावा अपने इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन (ICE) कारों की फ्लीट को बदलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल को लाने की तैयारी में है.

2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना रेलवे का लक्ष्य है. इसके लिए रेलवे चौड़ी गॉज पटरियों के 100% विद्युतीकरण, ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी की सोर्सिंग, ऊर्जा खपत में कमी आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को लागू कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT