advertisement
इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों के लिए रेलवे (Indian Railways) राहत लेकर आया है. अब रेलवे स्टेशनों पर भी आप अपनी गाड़ी को रिचार्ज कर पाएंगे. रेलवे अब अगले तीन सालों में सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 लाख से ज्यादा की आबादी वाले सभी शहरों के रेलवे स्टेशनों पर पहले फेज में ये चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे. वहीं, 20 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में ये काम दिसंबर 2025 तक किया जाएगा. दिसंबर 2026 तक बाकी सभी स्टेशनों पर सहूलियत के मुताबिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
रेलवे बड़े पैमाने पर ई-मोबीलिटी को प्रमोट करने की तैयारी में है. इसके अलावा अपने इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन (ICE) कारों की फ्लीट को बदलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल को लाने की तैयारी में है.
2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना रेलवे का लक्ष्य है. इसके लिए रेलवे चौड़ी गॉज पटरियों के 100% विद्युतीकरण, ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी की सोर्सिंग, ऊर्जा खपत में कमी आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को लागू कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)