advertisement
रेलवे ने शुक्रवार को एक एकीकृत मोबाइल ऐप की शुरुआत की है. यह ऐप कई तरह की यात्री जरूरतों जैसे टिकट बुकिंग, जांच, रेल में साफ-सफाई और खाना मंगवाने की सुविधाओं को एक ही माध्यम पर पूरा करेगा. इस ऐप का नाम रेल सारथी (SAARTHI) है और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी शुरआत की.
मौजूदा समय में विभिन्न सुविधाओं का लाभ देने के लिए रेलवे के कई अलग-अलग ऐप हैं और उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करना पड़ता है. रेल मंत्री प्रभु ने ऐप लांच करने के बाद कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए एकीकृत मोबाइल ऐप की जरूरत थी जो कि एक ही माध्यम पर सभी तरह की सुविधाएं देता हो.
इस ऐप में एसएएआरटीएचआई (सिनरजाइज्ड एडवांस्ड एप्लीकेशन रेल ट्रैवेल हेल्प एंड इंफोर्मेशन) में महिलाओं की सुरक्षा, शिकायत सुविधा और सुधार के लिए सलाह देने की सुविधा मौजूद होगी.
प्रभु ने घोषणा की है कि अब दिव्यांग लोगों को थर्ड एसी कोच में आरक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगा और विदेशी लोग 365 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं. पहले यह सुविधा 120 दिन तक थी. अब थर्ड एसी में भी लोअर बर्थ दिव्यांगों के लिए और मध्य वाला सीट उनके साथ जा रहे व्यक्ति के लिए आरक्षित रहेगा. हालांकि एक ट्रेन में थर्ड एसी में सिर्फ एक ही ऐसी सीट होगी. अब तक इस तरह के आरक्षण का प्रावधान सिर्फ स्लीपर कोच में ही था.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)