Home News India Pilgrimage Trains:वैष्णो देवी से रामेश्वरम तक, तीर्थयात्री ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Pilgrimage Trains:वैष्णो देवी से रामेश्वरम तक, तीर्थयात्री ट्रेनों की पूरी लिस्ट
इन तीर्थयात्री ट्रेनों से रेलवे, श्रद्धालुओं को अलग-अलग राज्यों में स्थित तीर्थस्थलों के एक साथ दर्शन कराती है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
रामेश्वरम का ऐतिहासिक पंबन ब्रिज
(फोटो: Canva)
✕
advertisement
भारत के कोने-कोने तक यात्रियों को पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं को तीर्थस्थलों के दर्शन भी कराती है. हालांकि, कम ही लोगों को इसकी जानकारी है. रेलवे ने पिछले कुछ सालों में श्रद्धालुओं के लिए कई तीर्थयात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन तीर्थयात्री ट्रेनों से रेलवे, श्रद्धालुओं को अलग-अलग राज्यों में स्थित तीर्थस्थलों के एक साथ दर्शन कराती है.
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मुताबिक, रेलवे उत्तर में वैष्णो देवी से लेकर दक्षिण में रामेश्वरम और पूरब में पुरी से लेकर पश्चिम में सोमनाथ तक के लिए ट्रेनें चलाती है.
द्वारकाधीश ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन: ये ट्रेन ओमकारेश्वर, उज्जैन, अहमदाबाद, द्वारका, नागेश्वर और सोमनाथ जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
मूकाम्बिका स्पेशल ट्रेन: ये ट्रेन मुरुदेश्वर, कोल्लूर, मूकाम्बिका, श्रृंगेरी, होरनाडू और धर्मस्थल जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
भारत दर्शन स्पेशल साउथ इंडिया ट्रेन: ये ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, कोचुवेली और कुर्नूल जैसे शहरों को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन: अपने नाम की ही तरह, ये ट्रेन भारत के कुछ अहम टूरिस्ट जगहों को दिखाती है. ये ट्रेन विशाखापट्टनम, तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै और पुरी को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
कुंभ स्पेशल ट्रेन: ये ट्रेन प्रयागराज और वाराणसी जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
बैद्यनाथ गंगासागर यात्रा ट्रेन: ये ट्रेन बैद्यनाथ, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और प्रयागराज जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
श्री रामायण यात्रा ट्रेन: ये ट्रेन अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वारणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
पुरी गंगासागर यात्रा ट्रेन: ये ट्रेन गंगासागर, पुरी और वाराणसी जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
शिरडी ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन: ये ट्रेन उज्जैन, द्वारिका, सोमनाथ, अहमदाबाद, पुणे, नासिक और शिरडी जैसे तीर्थस्थलों को कवर करती है.
(फोटो: Canva)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)