Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railways: छठ पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट   

Indian Railways: छठ पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट   

Indian Railways: रेलवे ने नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 04492 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Indian Railways: छठ पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
i
Indian Railways: छठ पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
(फाइल फोटो: Twitter)

advertisement

India Railways Chhath Puja Special Trains:छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे ने कई ऐसी ट्रेनें शुरू की हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड होकर जाएं, ताकि लोगों के अपने घर आने-जाने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

Chhath Puja स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने बड़े शहरों से बिहार, झारखंड के लिए कई ट्रेनें शुरू की हैं. रेलवे ने नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 04492 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन नई दिल्ली से आज यानी 17 नवंबर से रात 8 बजे रवाना होगी. जो कि अगले दिन दोपहर 2.45 बजे इस्लापुर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन इस्लापुर से दोपहर 3.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. जो कि अगले सुबह 11.50 नई दिल्ली पहुंच जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसी तरह रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से भी स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ट्रेन नंबर 04494 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस (Anand Vihar terminal-Saharsa special express) आज यानी 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.10 बजे सहरसा के लिए रवाना होगी.

यह ट्रेन अगले दिन शाम 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04493 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस दूसरे दिन सहरसा से रात 09.15 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी जो कि अगले दिन रात 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी.

ऐसे ही आनंद विहार टर्मिनल से एक और भागलपुर के लिए रवाना होगी. ट्रेन नम्बर 04496 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल (Anand Vihar terminal-Bhagalpur special) आज यानी 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4.55 बजे भागलुपर के लिए रवाना होगी.

यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 04495 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दूसरे दिन भागलपुर से दोपहर 1.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी. जो कि अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2020,12:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT