Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC: मुंबई से यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व समय

IRCTC: मुंबई से यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व समय

Indian Railways: यूपी बिहार जानें वाली इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग आज सुबह 9 बजे शुरू हो गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Indian Railways: मुंबई से यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व समय 
i
Indian Railways: मुंबई से यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व समय 
(फोटोः IndianRailway)

advertisement

Indian Railways: महाराष्ट्र में आज 14 अप्रैल रात 8 से 1 मई तक लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों का ऐलान किया गया हैं. इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. मंगलवार रात को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य को संबोध‍ित करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) से इनकार किया, लेकिन कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाने (Lockdown Like Restrictions in Maharashtra) का ऐलान किया.

वहीं इस बीच प्रवासी श्रमिक के एक बार फिर मुंबई से पलायन की खबरे आ रही हैं. जिसे देखते हुए रेलवे ने बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन चला रहा हैं.

इस बीच सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि ट्रेन संख्या 01183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा विशेष गाड़ी आज यानी 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे खुलेगी. रेलवे की तरफ से बताया गया कि यह गाड़ी 16 अप्रैल को 08.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग आज सुबह 9 बजे शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि यह ट्रेन कल्याण, नासिक, जबलपुर, सतना, कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल जंक्शन, पाटलीपुत्र, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पाएगी. रेलवे की तरफ से लोगों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों की ओर भीड़ न करें.

रेलवे वेटिंग लिस्ट को लगातार निगाह रखे है जैसी आवश्कता होगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यात्रियों से अपील है कि वे केवल गाड़ी प्रस्थान से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे.

बता दें, रेलवे अब तक कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा. इस ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट धारक यात्री ही ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT