advertisement
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते नियमित ट्रेन सेवाएं बंद थी, लेकिन अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है. इसी को देखते हुए आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Special Train) में सफर के लिए की बुकिंग शुरू हो रही है.
बता दें कि रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जिसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.
इन ट्रेनों में यात्री बिना टिकट सफर नहीं कर सकते हैं, ऐसे में यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन कराना होगा. टिकट बुक कराने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर फॉर्म भरकर इन ट्रेनों मं यात्रा करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक, 12 सितंबर से चलने वाली 40 जोड़ी ट्रेनों में से 12 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी.
कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च 2020 में देश में नियमित ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद बीच-बीच में सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और 230 से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)