Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेजस एक्सप्रेस का कारनामा: चली 3 घंटे देरी से ,पहुंची एक मिनट पहले

तेजस एक्सप्रेस का कारनामा: चली 3 घंटे देरी से ,पहुंची एक मिनट पहले

एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस का उद्धघाटन इसी साल 22 मई को हुआ था

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

भारत में ट्रेन सही समय पर स्टेशन पहुंचे ये बहुत कम ही देखने को मिलता है. लेकिन इंडियन रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने इस बदनामी से पीछा छुड़ाने के लिए कदम बढ़ा दिया है. दरअसल, तेजस एक्‍सप्रेस गोवा के करमाली स्‍टेशन से अपने शेड्यूल टाइम से 3 घंटे देरी से चली थी लेकिन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर अपने निर्धारित समय से एक मिनट पहले ही पहुंच कर सबको चौंका दिया.

एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस का उद्धघाटन इसी साल 22 मई को हुआ था. तेजस एक्सप्रेस एक लग्जरी ट्रेन है जो 200 kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है.

खबर के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस गोवा से सुबह साढ़े दस बजे चली थी. 750 किमी का सफर तय कर यह 7 बजकर 44 मिनट पर मुंबई के छत्रपति टर्मिनल पर पहुंच गई.

तेजस एक्सप्रेस के इस कारनामे को लेकर कोकण रेलवे प्रवक्ता एल.के. वर्मा ने बताया “देरी को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस को कर्मली से कुडल स्टेशन के बीच 153 kmph, कुडल से रत्नागिरी स्टेशन के बीच 137 kmph और फिर रत्नागिरी से पनवेल के बीच 125 kmph की रफ्तार से दौड़ाया गया. इस तरह तेजस ने अपना खोया हुआ समय वापिस हासिल कर लिया और मुंबई अपने तय शेड्यूल पर पहुंच गई.

क्या है तेजस में खास

  • इस ट्रेन की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी
  • ट्रेन में मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक गेट लगाए गए हैं
  • ट्रेन में प्रत्येक पेसेंजर के लिए एलईडी लगाया गया है
  • एलईडी के जरिए तमाम जानकारियों के साथ पेसेंजर गेम्स भी खेल पाएंगे
  • ट्रेन में सीसीटीवी और बर्थ रीडिंग लाइट लगाई गईं हैं
  • पेसेंजर्स की सुविधा के लिए फ्लेक्सिबल सीट्स लगाई गईं हैं
  • वॉशरूम में सेंसर युक्त वाटर टैब लगाए गए हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2017,03:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT