Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के लिए दक्षिण पूर्व जोन में शुरू करेगा 4 नई ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के लिए दक्षिण पूर्व जोन में शुरू करेगा 4 नई ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

South East Railway Zone पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों को कवर करता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>त्यौहारी सीजन के लिए भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व जोन में शुरू की 4 नई ट्रेनें</p></div>
i

त्यौहारी सीजन के लिए भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व जोन में शुरू की 4 नई ट्रेनें

(Photo: Canva)

advertisement

ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी! भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) जोन को 4 जोड़ी नई ट्रेनों का तोहफा दिया है. मौजूदा त्योहारी सीजन के मद्देनजर यह कदम यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. एक बयान में, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने कहा कि ये ट्रेनें बहुत जल्द शुरू की जाएंगी.

SER जोन पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों को कवर करता है. कोलकाता के गार्डन रीच में मुख्यालय और जोनल रेलवे में चार डिवीजन- आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर और रांची शामिल हैं.

किन ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा रेलवे?

Shalimar(Kolkata)-Badampahar-Shalimar(Kolkata) Weekly Express (शालीमार (कोलकाता)-बादामपहाड़-शालीमार (कोलकाता) साप्ताहिक एक्सप्रेस):

  • शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस हर शनिवार को 23:05 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन 05:40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.

  • वापसी की बात करें तो बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 21:30 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और अगले दिन 05:00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

यह ट्रेन शालीमार और बादामपहाड़ के बीच संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, आसनबोनी, टाटानगर, बहल्दा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर में रुकेगी.

Badampahar-Rourkeka-Badampahar Weekly Express (बादामपहाड़-राउरकेका-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस):

  • बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस हर रविवार को सुबह 06:10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन 11:40 बजे राउरकेला पहुंचेगी.

  • वापसी में, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस हर रविवार को 14:20 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन 19:25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.

यह ट्रेन बादामपहाड़ और राउरकेला के बीच रायरंगपुर, औंलाजोरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रुकेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Rourkela-Tatanagar-Rourkela (राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला):

  • राउरकेला-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन 04:50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन 09:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

  • वापसी में, टाटानगर-राउरकेला ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन 15:25 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 19:35 बजे राउरकेला पहुंचेगी.

यह ट्रेन राउरकेला और टाटानगर के बीच बिसरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सीनी और आदित्यपुर में रुकेगी.

Tatanagar-Badampahar-Tatanagar (टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर):

  • टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन 09:55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 12:15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.

  • वापसी में, बादामपहाड़-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोड़कर हर दिन 12:45 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन 15:20 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

यह ट्रेन टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच हलुदपुकुर, औंलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा और छानवा में रुकेगी.

लंबे वक्त से थी ट्रेनों की मांग

इन रास्तों पर नई ट्रेनों की शुरूआत इलाके की लंबे वक्त से मांग थी. रेलवे का यह फैसला स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरी करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसके अलावा इससे आदिवासी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा और जिलों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT