advertisement
देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि आप चलती ट्रेन में मालिश (मसाज) का आनंद ले सकें. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को जल्द ही यह खास सेवा देने जा रहा है. रेलवे बोर्ड के मीडिया और संचार निदेशक राजेश वाजपेयी के मुताबिक, पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है.
वाजपेयी ने बताया, ‘‘यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती ट्रेन में मालिश सेवा दी जाएगी. इससे ना केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे रेलवे को सालाना 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है, जबकि सेवा प्रदान करने वाले 20,000 अतिरिक्त यात्रियों के चलते टिकट बिक्री बढ़ने से साल भर में 90 लाख रुपये की आय बढ़ने का अनुमान है.
राजेश वाजपेयी ने कहा कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. यह सेवा सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच रहेगी. यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए 100-100 रुपये देने होंगे. इसके लिए हर ट्रेन में 3 से 5 मालिश वाले यात्रा करेंगे. रेलवे उन्हें पहचान पत्र भी जारी करेगा.
ये भी देखें: बैंक से कर्ज मिलने में है टेंशन तो डिजिटल लोन भी ऑप्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)