advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के डिग्री कॉलेज में पढाई करनेवाले भारतीय छात्रों को अब देश में नौकरी नहीं मिलेगी. यूजीसी और एआईसीटीई ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है.
नोटिस में यह भी कहा गया है- जो लोग पाकिस्तान से आए हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होगा. प्रवासी नागरिक और उनके बच्चे, जिनका एजुकेशन पाकिस्तान में हुआ है, और भारत में उन्हें नागरिकता मिली है, वो भारत में रोजगार पाने के लिए पात्र होंगे, अगर उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा मंजूरी मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)