Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पब्लिक को बेवकूफ बनाना छोड़ो ‘खली’, दम है तो मुझसे लड़ो

पब्लिक को बेवकूफ बनाना छोड़ो ‘खली’, दम है तो मुझसे लड़ो

खली को खुली चुनौती

द क्विंट
भारत
Updated:
खली को चुनौती देने वाले कृष्ण पहलवान (फोटोः facebook)
i
खली को चुनौती देने वाले कृष्ण पहलवान (फोटोः facebook)
null

advertisement

हाल ही में हल्द्वानी में हुई एक रेसलिंग फाइट के दौरान बुरी तरह जख्मी होने और तीन दिन बाद फिर से अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देकर सुर्खियों में आए WWE के स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को अब हरियाणा के एक युवा पहलवान ने चुनौती दी है.

कृष्ण पहलवान ने खली को चुनौती देते हुए कहा है कि वह पब्लिक को वेवकूफ बनाना छोड़ें और दम है तो मुझसे आकर लड़ें.

मैं खली को कहना चाहता हूं कि वो देश को वेवकूफ बनाना छोड़े. वो देश के लोगों को बहका रहा है. असली कुश्ती लड़े. मैं उसे खुली चुनौती देता हूं, चाहे आर-पार की या जीने-मरने की जैसी चाहो, कुश्ती लड़ो. मैं उसके (खली) साथ कुश्ती लड़ने के लिए तैयार हूं.
कृष्ण पहलवान

खली को चुनौती देने वाला कृष्ण पहलवान का यह वीडियो ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है.

हाल ही में हल्द्वानी में हुए एक मुकाबले में ‘खली’ नाम से मशहूर पूर्व WWE पहलवान दि‍लीप सिंह राणा तीन विदेशी पहलवानों के साथ कुश्ती लड़ते हुए गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिसके तीन दिन बाद ही खली ने देहरादून में ‘द ग्रेट खली रिटर्न्‍स सीरीज’ के दूसरे शो में तीनों विदेशी पहलवानों ब्राडी स्टील, माइक नोक्स और अपोलो लियोन को शिकस्त दी.

खली के गंभीर रुप से चोटिल होने और फिर चार दिन के बाद ही आईसीयू से सीधे लौटकर रिंग में उतरने और तीनों प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देने को लेकर लोगों में इस फाइट के नकली होने की चर्चाएं भी जोर पकड़ती जा रही हैं.

बहरहाल, अब देखना ये है कि खली हरियाणा के इस नौजवान की चुनौती को स्वीकार करते हैं या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2016,01:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT