advertisement
केंद्र सरकार ने बुधवार, 9 फरवरी को राज्यसभा में यह जानकारी दी है कि साल 2018 और 2020 के बीच 25,000 से अधिक भारतीयों बेरोजगारी या कर्ज में डूबे होने के कारण सुसाइड किया है. केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान बेरोजगारी के मुद्दे पर हो रही चर्चा के बीच राज्य मंत्री (गृह) नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह सूचित किया.
राज्य मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि इनमें से बेरोजगारी के कारण 9,140 लोग और दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण 16,091 लोगों ने सुसाइड किया है. उन्होंने कहा कि ये सरकारी आंकड़े राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों पर आधारित हैं.
आंकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारों में आत्महत्याओं की घटना बढ़ रही हैं और 2020 के जब देश महामारी से जूझ रहा था, उस वर्ष में यह उच्चतम स्तर (3,548) पर थी. जबकि 2018 में 2,741 लोगों और 2019 में 2,851 लोगों ने बेरोजगारी के कारण अपना जीवन समाप्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)