advertisement
राजपथ पर परेड में विभिन्न राज्यों की मनमोहक झांकियों के अलावा नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी और झांकी भी दिखी जिसमें आईएनएस विक्रांत को पेश किया गया. वायु सेना के मार्चिंग टुकड़ी के बाद वायु सेना की भी एक झांकी पेश की गई जिसमें महिला शक्ति ने शानदार करतब पेश किया.
गणतंत्र दिवस परेड में नारी शक्ति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और बीएसएफ के महिला मोटर साइकिल सवार दस्ते ने अद्भुद करतब दिखाये. समारोह के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहे.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर बीएसफएफ की जाबांज महिला ‘सीमा भवानी’ ने अपने करतब से लोगों का मन मोह लिया
देखें वीडियो:
वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चे
राजपथ पर विभिन्न राज्यों की झांकियों का भव्य नजारा दिख रहा है.
भारतीय वायु सेना, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और अन्य सेना के जवान राजपथ पर शानदार करतब दिखा रहे हैं.
नारी शक्ति का अद्भुत नजारा
राजपथ पर पहली बार महिला दस्ता मोटरसाइकिल पर करतब करते हुए दिखीं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने कार्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया.
इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथियों में शामिल 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, गणतंत्र दिवस की अनेक-अनेक शुभकमानएं. जय हिंद.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एहतियात के तौर पर कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सेवाओं को 25 जनवरी की शाम ही बंद कर दिया गया हो. इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम होगा। इससे पहले समारोह बख्शी स्टेडियम में हुआ करता था.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने केरल के पलक्कड में झंडा फहराया
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के लिए भव्य तैयारी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
10 आसियान नेता गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. यहां भारत अपनी सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगा. ये नेता आसियान और भारत के बीच 25 वर्ष की साझेदारी पूरी होने के उपलक्ष्य में सम्मेलन में शामिल होंगे.
भारत के अभूतपूर्व राजनयिक पहल के तहत इस बार एक से ज्यादा देश के राष्ट्राध्यक्ष समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं, इससे पहले गणतंत्र दिवस में केवल एक मुख्य अतिथि के शामिल होने का रिवाज रहा है. अधिकारियों ने कहा, दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के नेता नई दिल्ली पहुंच चुके हैं.
देश आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज के ही दिन यानी 26 जनवरी 1950 को भारत ने संविधान को लागू किया था. और पहली बार देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)