Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ बने आर्मी चीफ बिपिन रावत

देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ बने आर्मी चीफ बिपिन रावत

सीडीएस का पद ‘फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
i
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय डिफेंस फोर्सेज का सबसे बड़ा पद अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होने जा रहा है. भारत को अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के रूप में मिल गया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रावत का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा.

न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऑफिस साउथ ब्लॉक में होगा.

सीडीएस की नियुक्ति का मकसद भारत के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता वाली समिति पर जिम्मेदारी थी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जाए.

इसके पहले सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि थलसेना, नौसेना और वायुसेना पहले ही इस नये पद के लिये अपने वरिष्ठतम कमांडरों के नामों की सिफारिश रक्षा मंत्रालय को भेज चुकी थी.

सूत्रों ने कहा कि सीडीएस का पद ‘फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा. प्रोटोकॉल के मामले में भी सीडीएस सबसे ऊपर रहेगा. सीडीएस खासतौर पर रक्षा और रणनीतिक मामलों में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के एकीकृत सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेगा.

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को की थी CDS पद की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक सैन्य सुधार की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत की तीनों सेना के लिये एक प्रमुख होगा, जिसे सीडीएस कहा जाएगा. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जो सीडीएस की नियुक्ति के तौर-तरीकों और उसकी जिम्मेदारियों को अंतिम रूप देगी.

कारगिल युद्ध के CDS पद की जरूरत

1999 के करगिल युद्ध के मद्देनजर देश की सुरक्षा प्रणाली में खामियों की समीक्षा के लिये बनाई गई समिति ने रक्षा मंत्री के एकीकृत सैन्य सलाहकार के रूप में सीडीएस की नियुक्ति का सुझाव दिया था. राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली में आवश्यक सुधार का विश्लेषण कर रहे एक मंत्रिसमूह ने भी सीडीएस की नियुक्ति का समर्थन किया था.

CDS के बारे में खास बातें-

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी की नियुक्ति.
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 65 साल तक रखी गई है.
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का काम तीनों सेनाओं में आपसी सामंजस्य बिठाना होगा.
  • एक प्रिसिंपल मिलिट्री एडवाइजर का काम करेगा सीडीएस
  • मौजूदा नियमों के मुताबिक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल का होगा.
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नियुक्त व्यक्ति फिर किसी सरकारी पद पर काम नहीं कर सकता है.
  • अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद पांच साल तक सीडीएस बिना इजाजत किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी नहीं कर सकता है.

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Dec 2019,03:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT