advertisement
अगर आप भारत में सेमी बुलेट ट्रेन शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा. क्योंकि, आज देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन दिल्ली से आगरा के बीच अपना पहला सफर तय करेगी. सुविधाओं की बात करें तो इस ट्रेन में हॉटस्पॉट लेकर अच्छी गुणवत्ता वाला खाना मिलने जैसी सुविधाएं भी होंगीं.
भारतीय रेल ने सोमवार को कहा कि देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस का मंगलवार से परिचालन शुरू होगा. नई रेलगाड़ी नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आगरा छावनी के बीच चलाई जाएगी. शुक्रवार को छोड़कर यह सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी.
रेल मंत्रालय के मुताबिक, गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज मंगलवार को इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, “इस रेलगाड़ी के शुरू करने से देश में तेज रफ्तार रेलगाड़ियों के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है. रेलमंत्री ने अपने रेल बजट में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी दोनों की गति बढ़ाने पर जोर दिया था.”
नई रेलगाड़ी में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होंगे. एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 750 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 1,500 रुपये होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)