Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश के टॉप 3 में पहुंचा लखनऊ का गुडंबा थाना, अब लड़ाई नंबर 1 की

देश के टॉप 3 में पहुंचा लखनऊ का गुडंबा थाना, अब लड़ाई नंबर 1 की

टेक्नोलॉजी के प्रयोग ने गुडंबा  थाने को बनाया बेस्ट

विक्रांत दुबे
भारत
Published:
क्वालिटी काउंसलिंग के सर्वे में मिली तीसरी रैंक
i
क्वालिटी काउंसलिंग के सर्वे में मिली तीसरी रैंक
(फोटोः विक्रांत दूबे/क्विंट)

advertisement

वैसे तो कानून-व्‍यवस्‍था के मामले में यूपी पुलिस को लेकर लोगों का नजरिया बहुत अच्छा नहीं है, पर नये साल में उसे गर्व करने का एक बेहतरीन मौका मिला है. क्योंकि बेस्ट थानों के सर्वे में यूपी की राजधानी लखनऊ का गुडंबा थाना का टॉप 3 में पहुंच गया है. और अब नंबर वन बनने की रेस में शामिल हो गया है. जिसका फैसला 6 जनवरी को मध्यप्रदेश के टेकनपुर (ग्वालियर) बीएसएफ अकादमी में होगा. जहां देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह देश के बेस्ट थानों को पुरस्कृत करेंगे.

क्वॉलिटी काउंसलिंग के सर्वे में मिली तीसरी रैंक

गृह मंत्रालय के निर्देश पर क्वॉलिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने देश भर के थानों का एक सर्वे कराया था. इनमें कुल 80 मानकों के आधार पर हुए निरीक्षण में गुडंबा थाने को तीसरी रैकिंग दी गई. ऑल इंडिया डीजी और आईजी कॉन्फ्रेंस में देश के टॉप 10 थानों के सेलेक्शन के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने थानों का सर्वे किया था. नवंबर में केंद्रीय टीम यूपी पहुंची थी. यूपी का सिर्फ और सिर्फ गुडंबा थाना ही उन सभी 80 मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरा.

राजनाथ सिंह का था आइडिया

पिछले साल ऑल इंडिया डीजीपी कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह आइडिया दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के दस सर्वोत्‍कृष्‍ट थानों का चयन किया जाए. इसके लिए आईबी की एक कमेटी बनायी गई थी. इस कमेटी ने बेस्ट थानों के लिए पैरामीटर्स तैयार किए. सर्वे में देश के सभी 15, 600 थानों का मूल्यांकन किया गया.

सभी राज्यों से उनके बेस्ट थानों के मांगे गये नाम

राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया से सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले थानों के नाम मांगे गए थे. ये नाम थानों में लोगों को मिलने वाली सर्विस को लेकर मांगे गए थे. देश के टॉप थानों का नाम आने के बाद आईबी ने भारतीय गुणवत्ता परिषद को मौके पर जाकर थानों की जांच करने को कहा.

गुडंबा के एसओ राम सूरत सोनकर को बधाई देते आईजी जय नारायण सिंह(फोटोः विक्रांत दूबे/क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेक्नोलॉजी के प्रयोग ने बनाया बेस्ट

गुडंबा थाने में 80 पैरामीटर्स की जांच की गई. इनमें नागरिक और पलिस हस्तक्षेप, लोगों की शिकायतों का निस्तारण, पुलिस स्टेशन की स्थिति, अपराध के आंकड़े और अपराध रोकने या कम करने में टेक्नोलॉजी का प्रयोग और स्थानीय लोगों का फीडबैक सहित दूसरे पैरामीटर्स पर जांच हुई. नवंबर महीनें में आठ सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम लखनऊ और मैनपुरी पहुंची. विशेषज्ञों की टीम ने लखनऊ के गुडंबा थाने और मैनपुरी के गिरौर थाने की कार्यशैली परखी.

आईबी के संयुक्त सचिव ने एडीजी को निर्देश दिया है कि वह 6 जनवरी को मध्य प्रदेश बीएसएफ अकादमी में आयोजित होने वाले वाले कार्यक्रम में गुडंबा थाने के एसएचओ राम सूरत सोनकर को भेजें. एडीजी ने बताया कि अब 6 जनवरी को थाने की अंतिम रैंकिंग का पता चलेगा. उम्मीद है कि गुडंबा थाना देश का सबसे अच्छा थाना बनेगा.

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि वह भी गुडंबा थाने के एसएचओ राम सूरत सोनकर को सम्मानित करेंगे. उन्हें साल भर अच्छे काम के लिए अच्छी एंट्री दी जाएगी.
लखनऊ रेंज के आईजी गुड़म्बा थाने का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया(फोटोः Twitter/@AvniSri)

गुडंबा थाने में मिली ये क्वॉलिटी

  • सर्वे में पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड के रखरखाव की बेहतर व्यवस्था मिली.
  • साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था भी पुलिस स्टेशन में काफी अच्छी मिली.
  • ऑनलाइन जीआरएस, शिकायतों का निवारण करने का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा मिला.
  • पुलिसकर्मियों का जनता को लेकर किए गए व्यवहार को भी ध्यान में रखा गया. यह भी अच्‍छा पाया गया.

इंस्पेक्टर को दो बार मिल चुका है गैलेंट्री पुरस्‍कार

थाने के इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर को दो बार गैलेंट्री अवॉर्ड भी मिल चुका है.इस थाने में इंस्पेक्टर के अलावा 12 पुरुष दारोगा, एक महिला दारोगा, एक एचसीपी, चार दीवान, 13 महिला कॉन्स्टेबल और 65 पुरुष कॉन्स्टेबल की तैनाती है. इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर ने कहा, "किसी भी टीम को लीड करने वाला लीडर तभी सफल होता है,जब उसका पूरा स्टॉफ सहयोग करता है. इस बात को साबित करके हमारी टीम इसे साबित करके दिखा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT