advertisement
इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) ने मंगलवार, 17 जनवरी को बयान जारी किया कि लगभग एक महीने पहले चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने 'गलती' से इमरजेंसी गेट खोल दिया था. इंडिगो का बयान उन आरोपों के बाद सामने आया है जब बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर ये आरोप लग रहा है कि इमरजेंसी एग्जिट खोलने वाले पैसेंजर वही थे. अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ज्योतिरादित्या सिंधिया ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फ्लाइट का दरवाजा गलती से खुल गया था. यह घटना पिछले साल 10 दिसंबर को चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में सवार होने के दौरान हुई थी.
सिंधिया ने बुधवार, 18 जनवरी को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दरवाजा गलती से खुल गया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का नाम नहीं लिया.
मंगलवार को घटना की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल किया कि सरकार ने इस घटना को इतने लंबे वक्त तक क्यों छुपाया. अब तक न तो तेजस्वी सूर्या और न ही उनके कार्यालय ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
मंगलवार को एक बयान में इंडिगो ने कहा कि 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट- 6E 7339 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रोसेस के दौरान गलती से इमरजेंसी एग्जिट खोल दिया था.
बयान के मुताबिक यात्री ने तुरंत माफी मांगी. SOP के अनुसार घटना को दर्ज किया गया था और फ्लाइट को अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरना पड़ा, जिससे फ्लाइट के डिपार्चर में देरी हुई थी.
TheSouthFirst की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी सूर्या ने न तो इस घटना की पुष्टि की और न ही इनकार किया और जोर देकर कहा कि वह तभी जवाब देंगे जब डीजीसीए या इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा आधिकारिक बयान दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक DGCA के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के रहने वाले उस वक्त फ्लाइट में सवार यात्री ने बताया कि 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट पहले ही 40 मिनट की देरी से चल रही थी क्योंकि चेन्नई एयरपोर्ट पर पिछले दिन चक्रवात मांडूस के प्रभाव के बाद भारी ट्रैफिक थी.
उन्होंने बताया कि केबिन क्रू ने उन्हें इमरजेंसी एक्जिट के लिए एक स्पेशल ब्रीफिंग दी. उसके बाद दोनों आपस में बातें करने लगे और सांसद तेजस्वी सूर्या ने अचानक लीवर पर हाथ इस तरह रखा जैसे किसी कार के ग्रिपिंग हैंडल को पकड़कर नीचे खींच लिया हो.
TheSouthFirst के मुताबिक चश्मदीद ने बताया कि बीजेपी सांसद ने सभी यात्रियों और क्रू मेंबर से माफी मांगी थी.
बता दें कि इस घटना की वजह से फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल दोनों में देरी हुई थी. चेन्नई से सुबह 10.05 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 12.27 बजे उड़ान भरी. इसे सुबह 11.15 बजे तिरुचिरापल्ली पहुंचना था, जो दोपहर 1.23 बजे पहुंची.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)