Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडिगो की एक और फ्लाइट रद्द, इंजन में तकनीकी गड़बड़ी

इंडिगो की एक और फ्लाइट रद्द, इंजन में तकनीकी गड़बड़ी

कुल रद्द 48 उड़ानों में से 42 उड़ानें इंडिगो और 6 गो एयर की है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
घरेलू विमान कंपनियों इंडिगो और गो-एयर ने अपनी कुल 4 दर्जन उड़ानें रद्द कर दी हैं.
i
घरेलू विमान कंपनियों इंडिगो और गो-एयर ने अपनी कुल 4 दर्जन उड़ानें रद्द कर दी हैं.
(फोटो: Indigo)

advertisement

  • इंडिगो की एक और फ्लाइट तकनीकी खामी के कारण रद्द
  • हैदराबाद से रायपुर जा रही थी फ्लाइट
  • लगातार तीसरे दिन भी विमानों की उड़ान में कटौती
  • प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले विमानों की उड़ान पर रोक
  • इस इंजन ने एक महीने से भी कम समय में तीन बार बीच हवा में काम करना बंद कर दिया था.

घरेलू विमान कंपनी इंडिगो की बुधवार को एक और फ्लाइट रद्द कर दी गई. गोरखपुर से रायपुर जाने वाली फ्लाइट की इंजन में तकनीकी खामियों की वजह से टेक ऑफ के बाद उसे दोबारा हैदराबाद में ही लैंड करा लिया गया. बता दें कि इससे पहले घरेलू विमान कंपनियों इंडिगो और गोएयर ने अपनी 4 दर्जन उड़ानें रद्द कर दी हैं.

प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले विमानों की उड़ान पर रोक लगाए जाने के बाद बुधवार को तीसरे दिन भी विमानों की उड़ान में कटौती की गई है. रद्द की गई 48 उड़ानों में से 42 उड़ानें इंडिगो और 6 गोएयर की है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा कि इंडिगो ने 14 मार्च के लिये 42 उड़ानों को रद्द किया है.

इनमें मुंबई, कोलकाता, पुणे, जयपुर, श्रीनगर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, अमृतसर, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत बाकी जगहों के लिए उड़ानें शामिल हैं.

बता दें कि विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर को 11 ए 320 नियो विमानों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया था. जिसके बाद मंगलवार को इंडिगो को अपनी 47 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था.

क्यों करना पड़ रहा है उड़ानें रद्द

दरअसल, इन विमानों में एक खास सीरीज के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है. इस इंजन ने एक महीने से भी कम समय में तीन बार बीच हवा में काम करना बंद कर दिया था. वहीं सोमवार को इंजन फेल होने की वजह से अहमदाबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.

नियामक के फैसले के बाद दोनों कंपनियों ने उड़ानों पर रोक लगायी है, जिसके कारण हजारों यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

(फोटो: PTI)

गोएयर ने दो दिन में किए 24 उड़ानें रद्द

वहीं गोएयर ने कहा कि उसने बुधवार को कुल 6 उड़ानों को रद्द किया है. कल उसने 18 उड़ानों को रोक दिया था. विमानन नियामक डीजीसीए ने एक खास सीरीज के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले 11 ए-320 नियो विमानों की उड़ानों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है.

दोनों कंपनियों ने कहा कि वे यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिये कदम उठा रही हैं, जिन यात्रियों की टिकट रद्द की गई उन्हें वैकल्पिक उड़ान में टिकट बुकिंग करने के साथ- साथ बिना किसी एक्स्ट्रा रेट के टिकट रद्द करने या अपनी यात्रा का प्लान बदलने का विकल्प दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

फिक्सिंग के दोषी पाए गए स्पाइसजेट, इंडिगो और जेट,लगा भारी जुर्माना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2018,01:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT