advertisement
शारजांह से लखनऊ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी.
अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट में बैठे एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से ऐसा करना पड़ा. हालांकि, यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी. कराची एयरपोर्ट पहुंचते ही यात्री की मौत हो गई.
पाकिस्तान के सिविल एविएशन एथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री हबीब उर रहमान की तबीयत गंभीर होने पर लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E1412 के कैप्टन को लैंडिंग की अनुमति दी गई.
अधिकारी ने बताया कि ''दुर्भाग्य से यात्री की मौत प्लेन में ही हो गई. हालांकि, भारतीय प्लेन को कराची एयरपोर्ट में लैंडिग की अनुमति दी गई थी.''
एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि ये फ्लाइट शारजांह से लखनऊ आ रही थी, लेकिन यात्री की हालत गंभीर होने पर प्लेन को कराची की ओर मोड़ दिया गया.
पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि प्लेन के ईरान की तरफ से सुबह 4 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में शामिल होते ही इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी. अधिकारी ने बताया कि,
अधिकारी ने बताया कि लैंड करने की अनुमति दे दी गई थी और प्लेन को सुबह 5 बजे कराची एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया था. यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
उन्होंने बताया ''सुबह 8.36 पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.''
बता दें कि भारत के साथ तनाव के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कई महीनों बाद जुलाई, 2019 में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया है. प्रतिबंधो की वजह से एयरलाइन्स को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)