Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जन्मदिन विशेष: इंदिरा को समझना हो, तो देखिए ये दुर्लभ तस्‍वीरें

जन्मदिन विशेष: इंदिरा को समझना हो, तो देखिए ये दुर्लभ तस्‍वीरें

तस्वीरों की प्रदर्शन होगी 21 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट में.

अस्मिता नंदी
भारत
Updated:
ओडिशा में 1966 में आई भयंकर बाढ़ पर इंदिरा की निगाह
i
ओडिशा में 1966 में आई भयंकर बाढ़ पर इंदिरा की निगाह
(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)

advertisement

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. महात्मा गांधी और नेहरू की सरपरस्ती में आजादी के आंदोलन से लेकर देश का पीएम बनने तक इंदिरा ने एक लंबा सफर तय किया. देश को करीब से जानने के लिए उन्होंने पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक चप्पे-चप्पे का दौरा किया.

इंदिरा गांधी के इस जुनून से जुड़ी 300 तस्वीरों की प्रदर्शनी दिल्ली के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट में 21 नवंबर को होगी.

इंदिरा की इन तस्वीरों को एक साथ संग्रहित करने का काम किया है दीप्ति शशिधरन और प्रमोद कुमार केजी ने. दोनों ने पिछले चार सालों के दौरान इंदिरा की 90 हजार तस्वीरों को खंगालकर इन चुनिंदा तस्वीरों का संग्रह तैयार किया.

इंदिरा की जन्मशती वर्ष पर रूबरू होइए इन चुनिंदा तस्वीरों से:

महात्मा गांधी की प्रिय ‘इंदु’. 1935 में अपने आवास पर बापू के साथ(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1934-35 के साल में शांतिनिकेतन में रवींद्रनाथ टैगोर के साथ इंदिरा गांधी. कुछ समय तक गुरुदेव के सान्निध्य में रहने का मौका मिला था इंदिरा प्र‍ियदर्शिनी को. (फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
एलोरा की गुफाओं को निहारती इंदिरा. 1961 में ये तस्वीर उनके बेटे राजीव गांधी ने क्लिक की. (फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
आनंद भवन परिसर में बचपन के दिनों को याद करती हुई इंदिरा गांधी. जिस घर में बचपन बीता, वहीं पर देश के पीएम के रूप में भविष्य की योजना बनाती हुई इंदिरा(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तुंगभद्रा बांध के उद्घाटन के मौके पर करीब से इस इलाके को निहारती हुई देश की पहली महिला प्रधानमंत्री(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर में प्रतिमा को निहारती इंदिरा गांधी(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
हरिद्वार में अपनी आध्‍यात्‍म‍िक गुरु आनंदमयी मां के साथ प्रधानमंत्री इंदिरा(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
श्रीनगर में 1971 में एक जनसभा को संबोधित करती हुई इंदिरा. उनके पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू कश्मीरी पंडित थे. इस वजह से कश्मीर से अटूट रिश्ता था इंदिरा का. (फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
प्रधानमंत्री आवास पर अपने प्रिय पोते राहुल गांधी और पोती प्रियंका के साथ दादी इंदिरा(फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
पूर्वोत्तर राज्य में अपतानी समुदाय के बुनकरों के काम को करीब से देखती इंदिरा (फोटोः Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2017,06:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT