Home News India इंदिरा गांधी: पहली महिला पीएम और ‘प्यारी दादी’ की अनदेखी तस्वीरें
इंदिरा गांधी: पहली महिला पीएम और ‘प्यारी दादी’ की अनदेखी तस्वीरें
इंदिरा गांधी की ये कुछ अनदेखी और पुरानी तस्वीरें एक महिला के तौर पर उनके साहस और प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
1966: भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर उत्तरप्रदेश और बिहार में आई बाढ़ का सर्वे करती हुईं इंदिरा गांधी
(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
✕
advertisement
अपने पोता-पोती राहुल और प्रियंका के साथ स्नेह भरे लम्हे हों या फिर 1966 में उत्तरप्रदेश और बिहार में आई बाढ़ को देखते हुए गंभीर चेहरे वाले तस्वीर हो. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ये कुछ अनदेखी और पुरानी तस्वीरें एक महिला के तौर पर उनके साहस और प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं.
1935: महात्मा गांधी के साथ इंदिरा की अपने घर में एक तस्वीर. ‘इंदू’ के नाम से जानी जाने वाली इंदिरा गांधी बापू से बहुत प्रभावित थीं. (फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1934-35: शांतिनिकेतन में रबिंद्रनाथ टैगोर के साथ इंदिरा गांधी. अपने कई लेख में इंदिरा ने शांतिनिकेतन का जिक्र किया है जहां वो कुछ समय के लिए पढ़ाई करने के लिए गई थीं. (फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1961: महाराष्ट्र के एलोर में इंदिरा गांधी. ये तस्वीर उनके बेटे राजीव गांधी ने ली थी.(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1959: इलाहबाद के आनंद भवन के लॉन में खड़ी हुई इंदिरा गांधी. इस फोटो में पीछे उनका पुराना घर दिख रहा है.(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1968: तुंगभद्रा बांध के अनावरण के मौके पर इंदिरा गांधी. विकास के प्रोजेक्ट्स पर इंदिरा का खास ध्यान रहता था. (फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1971: इंदिरा गांधी श्रीनगर में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए. उनके पिता जवाहर लाल नेहरू एक कश्मीरी पंडित थे और कश्मीर हमेशा से ही इंदिरा गांधी के लिए दूसरा घर रहा है. वो अक्सर कश्मीर जाया करती थीं और उन्हें वहां काफी प्यार मिलता था. (फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
1982: हरिद्वार में अपनी आध्यात्मिक गुरु आनंदामयी मां के साथ इंदिरा गांधी. इंदिरा ने खुलेआम ये बात स्वीकार की थी कि वो अपनी गुरू से बहुत ज्यादा प्रभावित थीं और उनके बताए रास्ते पर चलती थीं.(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1967: तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में कृष्णदेवार्या की प्रतिमा को देखती हुईं इंदिरा गांधी(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1975: अपने पोता-पोती राहुल और प्रियंका के साथ इंदिरा गांधी. ये उनके गर का कमल तालाब है. उनका पूरा परिवार उन्हीं के साथ रहता था. जब भी उन्हें वक्त मिलता तो वो अपने परिवार के साथ समय बिताती थीं.(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1964: नॉर्थ-ईस्ट के अपतनी समुदाय के बुनकरों के साथ इंदिरा गांधी. उन्होंने हमेशा हैंडलूम उत्पादों की सराहना की थी, और इस उद्योग की एक बड़ी संरक्षक थीं(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
1966: भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर उत्तरप्रदेश और बिहार में आई बाढ़ का सर्वे करती हुईं इंदिरा गांधी(फोटो: Indira Gandhi Memorial Trust, Archive)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)