advertisement
इंदिरा गांधी के निजी चिकित्सक के पी माथुर ने अपनी नई किताब ‘‘द अनसीन इंदिरा गांधी’’ में कई ऐसे इंदिरा और गांधी परिवार के बारे में कई अनसुने किस्सों का जिक्र किया है. सफदरजंग अस्तपाल के पूर्व चिकित्सक के पी माथुर 20 साल तक इंदिरा गांधी के चिकित्सक थे.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने पुत्र संजय गांधी का निधन होने के बाद चाहती थीं कि उनकी छोटी बहू राजनीति में उनकी मदद करे लेकिन मेनका ऐसे लोगों के साथ थीं जो राजीव के विरोधी थे.
कोणार्क प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब में कहा गया है कि
सफदरजंग अस्पताल के पूर्व चिकित्सक माथुर ने करीब 20 साल तक दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चिकित्सक के तौर पर काम किया और वह हर सुबह इंदिरा से मिलते थे. यह सिलसिला वर्ष 1984 में इंदिरा का निधन होने तक चला. इंदिरा के साथ अपने अनुभवों को ही डा. माथुर ने किताब की शक्ल दी है.
किताब में दावा किया गया है कि संजय गांधी के निधन के कुछ ही साल बाद मेनका ने हालात से सामंजस्य स्थापित करने के बजाय प्रधानमंत्री आवास छोड दिया.
किताब में दावा किया गया है कि,
डॉ माथुर ने किताब में संजय विचार मंच के उस सम्मेलन का जिक्र किया है जो लखनउ में हुआ था. उनके अनुसार, इंदिरा तब विदेश दौरे पर थीं और वहां से उन्होंने मेनका को संदेश भेजा था कि वह इस सम्मेलन को संबोधित न करें. लेकिन मेनका नहीं मानीं और सम्मेलन को संबोधित किया.
किताब के अनुसार, राजीव और सोनिया के विवाह के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और सोनिया के बीच तालमेल स्थापित होते समय नहीं लगा.
पढ़ने में गहरी दिलचस्पी रखने वाली इंदिरा रविवार और अवकाश के अन्य दिनों में किताबें पढतीं थीं. उन्हें बायोग्राफी और लोकप्रिय विज्ञान पत्रिकाएं खास तौर पर पसंद दीं. वह अंंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में आने वाले क्रॉसवर्ड पजल भी हल करती थीं. कई बार दोपहर के भोजन के बाद वह ताश खेलती थीं. उनका पसंदीदा खेल ‘‘काली मैम’’ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)