advertisement
एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की राह में रुकावट आ गई है. दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की बातचीत अब 15 जनवरी को नहीं होने जा रही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रस्तावित बातचीत टलने की जानकारी दी है.
पाक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ किया कि विदेश सचिव स्तर की बातचीत की नई तारीख फिलहाल तय नहीं है. उन्होंने कहा कि नई तारीख आगे तय की जाएगी.
इतना ही नहीं, प्रवक्ता ने यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि उन्हें जैश-ए-मुहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने या गिरफ्तार किए जाने की कोई जानकारी नहीं है.
हालांकि प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि आतंकवाद सभी के लिए बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि हमें इसके खात्मे के लिए मिल-जुलकर काम करना होगा.
इससे पहले, पाकिस्तान के जियो टीवी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि मौलाना मसूद अजहर को एक गुप्त स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मसूद के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ को भी हिरासत में लिया गया.
दरअसल, भारत में पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमले का आरोप आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद पर ही है. इस संगठन के प्रमुख मसूद को पाकिस्तानी सेना के साथ नजदीकी के लिए जाना जाता है.
बहरहाल, प्रवक्ता के ताजा बयान से कई तरह के सवाल पैदा हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)