Home News India Indonesia Earthquake: 56 से ज्यादा लोगों की मौत- तस्वीरों में देखें मंजर
Indonesia Earthquake: 56 से ज्यादा लोगों की मौत- तस्वीरों में देखें मंजर
अधिकारियों के मुताबकि, भूकंप से लगभग एक दर्जन इमारतें नष्ट हो गईं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
इंडोनेशिया के मुख्य दीप जावा में सोमवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप
पीटीआई
✕
advertisement
इंडोनेशिया के मुख्य दीप जावा में सोमवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों के मुताबकि, भूकंप से लगभग एक दर्जन इमारतें नष्ट हो गई हैं. तस्वीरों में देखिए इंडोनेशिया में भूकंप के बाद की तस्वीरें.
इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार, 21 नवंबर, 2022 को आए भूकंप के बाद की तस्वीर. लोग घरों से बाहर निकल गए.
PTI
सोमवार को आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए एक स्टोर का निरीक्षण करते कर्मचारी.
PTI
भूकंप के दौरान घायल हुए लोगों को एक अस्पताल की पार्किंग में चिकित्सा उपचार करते हुए.
PTI
इंडोनेशिया में सोमवार को आए भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुई इमारत.
PhoenixCNE ews
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भूकंप में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाता कर्मचारी.
PhoenixCNE ews
भूकंप में घायल व्यक्ति का रेस्क्यू करते स्थानीय निवासी.
PhoenixCNE ews
इंडोनेशिया में सोमवार को आए भूकंप में क्षतिग्रस्त घर का निरिक्षण करता व्यक्ति.
Earh Quike Time
21 नवंबर 2022 को इंडोनेशिया के सियांजुर में आए भूकंप के पीड़ितों की मदद करते बचावकर्मी
EPA Images
सियांजुर जिले के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि घरों सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. ग्रेटर जकार्ता क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए.